allah ke 99 naam

99 Names Of Allah Benefits In Hindi Part 2 | अल्लाह के नामों के फ़ायदे हिन्दी में

99 Names Of Allah Benefits In Hindi Part 2

अल्लाह के नामों के फ़ायदे हिन्दी में

अल्लाह के नाम जो 1 से लेकर 20 तक पिछली पोस्ट में आप पढ़ चुके हैं यहाँ पर आगे के नामों को आप पढेंगे और सीखेंगे

21. अल-क़ाबिदु  ( Al-Qabidu)
( रोज़ी तंग करने वाला )

जो शख्स इस नाम को चालीस दिन तक चालीस निवालों पर रोज़ाना बगैर नागा किये हुए लिख कर खायेगा तो वो इंशाअल्लाह भूक, प्यास, ज़ख्म और दर्द की तकलीफ़ से महफूज़ रहेगा

 

22. अल-बासितु ( Al-Basitu)
( रोज़ी कुशादा करने वाला )

कोई अगर मुश्किलों में घिरा हुआ हो और उन से नजात चाहता हो, तो हर नमाज़ के बाद 140 बार इस नाम को पढ़ा करे, इंशाअल्लाह बहुत फ़ायदा होगा

23. अल-खाफ़िदु ( Al-Khafidu)
पस्त कर देने वाला

अल्लाह के इस नाम को अगर कोई पांच सौ बार पढ़ा करे तो उसकी मुश्किलें आसान हो जाती है और ज़रूरतें पूरी हो जाती हैं और दुश्मन के दिए हुए सदमें से बच जाता है

24. अर- राफिउ  (Ar-Rafiu)
( बलन्द करने वाला )

अगर कोई शख्स दोशम्बा के दिन या जुमा की रात मगरिब या ईशा की रात को चार सौ चालीस बार अल्लाह के इस नाम को पढ़े तो इंशाअल्लाह मख्लूक़ में वो वो मुअज्ज़ज़ और बा रौब होगा

25. अल-मुइज़्ज़ु ( Al-Muizzu)
( इज्ज़त देने वाला )

क्या आप दुनिया और आख़िरत में इज्ज़त चाहते हैं तो अल्लाह के इस नाम को एक सौ चालीस दिन तक इक्तालीस बार रोज़ाना बगैर कोई नागा किये हुए पढ़ें, इंशाअल्लाह दुनिया और आख़िरत में इज्ज़त मिलेगी ( इस अमल की शुरुआत दोशम्बा या जुमा की रात से शुरू करें )

26. अल-मुज़िल्लु (Al-Muzillu)
( ज़िल्लत देने वाला )

अगर आपका कोई हक़ किसी के जिम्मे अदा करना हो लेकिन वो अदा करने में टाल मटोल कर रहा हो तो इस नाम की तस्बीह ज़्यादा से ज़्यादा करें इंशाअल्लाह आपका हक़ आपको वापस मिल जायेगा

27. अस- समीउ (As-Sameeu)
( खूब सुनने वाला )

जिनको कम सुनने का मर्ज़ हो वो लोग इस नाम को खूब पढ़ा करें क्यूंकि इस से बहरेपन के मर्ज़ से शिफ़ा मिलती है

जो शख्स अगर इस नाम को जुमेरात के दिन चाश्त की नमाज़ पढ़ लेने के बाद पांच सौ बार पढ़े तो, तो इंशाअल्लाह उसकी दुआएं क़ुबूल होने लगेंगी

28. अल- बसीरू  (Al-Baseeru)
( सब कुछ देखने वाला )

कोई शख्स अगर जुमे की नमाज़ से पहले या बाद सौ बार “या बसीरू” पढने की आदत बना ले अल्लाह तआला उसकी निगाह में रौशनी और दिल में नूर अता फ़रमाएंगे और नेक कामों की तौफ़ीक़ अता फ़रमाएंगे

अगर कोई अचानक मौत से बचना चाहता है तो उसे चाहिए कि रोज़ाना असर के वक़्त 7 बार इस नाम को पढ़ लिया करे इंशाअल्लाह वो अचानक हादसे से महफूज़ हो जायेगा

29. अल-हकम
( हाकिम और फैसले करने वाला )

ये नाम अगर कोई हर नमाज़ के बाद अस्सी बार को पढ़ता है तो इंशाअल्लाह वो गनी हो जायेगा और किसी का मोहताज नहीं रहेगा

30. अल-अद्लु (Al-Adlu)
( ख़ूब इन्साफ करने वाला )

हर नमाज़ के बाद इस नाम की तस्बीह जो पढ़ेगा वो गैब से रोज़ी पायेगा और नेक अमल की तौफ़ीक़ होगी

31. अल-लतीफ़ु (Al-Lateefu)
( बन्दों पर बहुत ही नरमी करने वाला, बारीक बीं )

अल्लाह तआला के इस नाम “या लतीफु” को अगर 100 बार कोई पढ़े तो इंशाअल्लाह उसके रिज्क में बरकत होगी और सभी काम आसानी के साथ हो जायेंगे

अगर कोई शख्स बीमारी, तन्हाई या किसी मुसीबत में गिरफ़्तार हो या फ़ाके की नौबत आ गयी हो तो उसे चाहिए कि खूब अच्छी तरह वुज़ू करे, दो रकात नमाज़ पढ़े और जो मक़सद अल्लाह तआला से चाहता हो उसे अपने दिल में रख कर सौ बार “या लतीफ़ु” पढ़े इंशाअल्लाह वो अपने मक़सद में कामयाब होगा

32. अल खबीरू (Al-Khabeeru)
( हर बात की ख़बर रखने वाला )

रोज़ाना 7 दिन तक लगातार इस नाम को अगर पढ़ लिया जाये तो अल्लाह तआला की तरफ से उसे रोहानियत नसीब होगी और हर मामलात में रहनुमाई मिलेगी

33. अल हलीम (Al-Haleemu)
(बड़ा बुरद्बार)

पौदा लगते वक़्त अगर इस अल्लाह के नाम को 28 बार पढ़ ले तो इंशाअल्लाह वो पौदा खूब लहलहाएगा

कोई शख्स अगर अपनी लगायी गयी खेती की हर आफ़त से हिफ़ाज़त करना चाहता है तो उसे चाहिए कि इस नाम को कागज़ पर लिखे और फिर उस कागज़ को पानी से धोये, और उस धुले हुए पानी को अपनी खेती पर छिड़क दे, इंशाअल्लाह खेती महफूज़ रहेगी

और अगर अल्लाह के इस नाम को कागज़ पर लिखे और पानी से धुले फिर उस धुले हुए पानी को अपने पेशे के अवजारों पर मले तो इंशाअल्लाह उस पेशे में खूब बरकत होगी

34. अल अज़ीम  (Al-Azeem)
( बड़ी अज़मत वाला )

कोई शख्स इस नाम को पानी पर सात बार पढ़ कर पी लिया करे तो इंशाअल्लाह उसके पेट में दर्द नहीं होगा

35. अल ग़फूरू (Al-Gafooru)
( बहुत बख्शने वाला )

कोई भी आदमी अगर इस नाम की तस्बीह पढ़ता है तो इंशाअल्लाह रोहानी और जिस्मानी बीमारियों से और बुरे अखलाक़ से महफ़ूज़ रहेगा और माल औलाद में बरकत होगी

36. अश शकूरू (Ash-Shakooru)
( बहुत कदरदान, थोड़े अमल पर ज़्यादा नवाज़ने वाला )

अगर कोई इस नाम को इक्तालीस बार पानी पर पढ़ कर दम करे और वो पानी आँखों पर छिडके तो इंशाअल्लाह उसकी नज़र तेज़ हो जाएगी

37. अल अलिय्यु (Al-Aliyyu)
( बहुत बलन्द बरतर )

इस नाम को जिस्म में मौजूद कोई वरम यानि सूजन पर तीन बार पढ़ कर दम कर दिया जाये तो इंशाअल्लाह राहत मिलेगी

38. अल कबीरु (Al-Kabeeru)
( बहुत बड़ा )

ये नाम खाने की किसी चीज़ पर पढ़ कर दम कर दिया जाये और उसे मियां बीवी को खिलाया जाये तो इंशाअल्लाह आपस में मुहब्बत बढ़ेगी

39. या हफीज़ु (Ya-Hafeezu)
( सब की हिफ़ाज़त करने वाला )

अल्लाह का ये नाम सफ़र में किसी भी तरह के खतरे से हिफ़ाज़त के लिए बहुत फ़ायदेमंद है अगर इस नाम को पढ़ कर किसी खतरनाक जगह सो भी गया तो इंशाअल्लाह नुक़सान से महफूज़ रहेगा बस इस नाम के ज़िक्र के बाद तीन बार “या हफीज़ु इह्फिज्नी” भी पढ़ ले

अगर इस नाम को किसी बीमार पर 70 बार रोज़ाना 40 हफ्ते तक पढ़ कर दम किया जाये तो इंशाअल्लाह बीमार तंदुरुस्त हो जायेगा

40. अल मुक़ीतु (Al-Muqeetu)
( सब को ख़ुराक और गिज़ा अता करने वाला )

किसी की आंख में दर्द हो, और आँख लाल भी हो तो वो अल्लाह के इस नाम दस बार पढ़ कर आँखों पर दम कर दे

41. अल हसीबु (Al-Haseebu)
ख़ुद हिसाब लेने वाला

किसी के सामने कोई मुश्किल या रुकावट आ जाये तो वो इस नाम को एक सौ पैंतालीस बार एक हफ़्ते तक रोज़ाना बगैर नागा किये हुए पढ़े तो इंशाअल्लाह मुश्किलें आसान हो जाएँगी

42. अल जलीलु  (Al-Jaleelu)
( बड़ी शान वाला )

अगर कोई शख्स इस नाम को अपने घर की या दुकान की चीज़ों पर दस बार पढ़ कर दम करें इंशाअल्लाह चोरी से महफ़ूज़ हो जाएँगी

43. अल करीमु (Al-Kareemu)
( बहुत करम और सख़ावत वाला )

किसी की कोई अहम् चीज़ गायब हो गयी हो तो इस नाम का ज़िक्र खूब करे इंशाअल्लाह वो चीज़ जल्द ही वापस मिल जाती है

अपने घर वालों में से या अपनी आल औलाद में से कोई सफ़र पर जा रहा हो तो 7 बार उसकी गर्दन पर हाथ रख कर इस नाम को पढ़े इंशाअल्लाह हर क़िस्म के ख़तरे से महफूज़ हो जायेगा

हामिला (Pregnant) औरत को अगर बच्चा गिर जाने का ख़तरा हो तो सात बार ये नाम पढ़ कर दम कर लिया करे तो इंशाअल्लाह हिफ़ाज़त रहेगी

किसी को अपना माल या कोई चीज़ कहीं छोड़ना पड़ जाये ( जैसे गाड़ी वगैरा ) तो उसे चाहिए कि इस नाम को पढ़ ले तो इंशाअल्लाह वो चीज़ चोरी से महफ़ूज़ हो जाएगी

अगर किसी को कोई फोड़ा या फुन्सी हो जाये तो इस नाम को तीन बार पढ़ कर फूंक दिया जाये तो इंशाअल्लाह तंदुरुस्ती मिल जाएगी

44. अर रक़ीबु (Ar-Raqeebu)
( खूब निगेहबानी करने वाला )

अल्लाह के इस नाम को अपनी बीवी बच्चे या माल पर 70 बार पढ़ कर दम करे तो इंशाअल्लाह जिन्नात दुश्मनों, और आफर्तों से महफ़ूज़ जायेंगे

45. अल मुजीबु (Al-Mujeebu)
( दुआएं सुनने और क़ुबूल करने वाला )

कोई ये चाहता है कि अल्लाह की बारगाह में उसकी दुआएं क़ुबूल होने लगें तो “या मुजीबु” को खूब पढ़ा करे

अगर किसी को सर दर्द की शिकायत हो तो इस नाम को तीन बार पढ़ कर दम कर दे इंशाअल्लाह दर्द से राहत मिलेगी

अल्लाह तआला अपने अपने नामों की बरकत और रहमत हमें नसीब फरमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *