juma prayer

Juma Namaaz | 5 आम गलतियाँ जो हम जुमा की नमाज़ के दौरान करते हैं | Hindi

Juma Namaaz | 5 आम गलतियाँ जो हम जुमा की नमाज़ के दौरान करते हैं | Hindi

 

उलमा ने इस बात को साफ़ कर दिया है कि जिस वक़्त जुमा की नमाज़ में ( Juma Namaaz ) इमाम खुतबा पढ़ रहा हो उस वक़्त किसी दुनियावी काम में बिज़ी होना हराम है | सलाम और छींक का जवाब देना भी मकरूह ( नापसंदीदा ) है | इसी तरह जो गलतियाँ आम तौर पर हम करते रहते हैं उन में 5 चीजों के बारे में हम यहाँ गुफ्तगू करेंगे |

1. ख़ुतबा के दौरान बात करना

पैगंबर अ.स. ने खुतबे के दौरान बात करने पर रोक लगा दी। खुतबा छोड़ कर किसी और तरफ मुतवज्जे होना सख्त गुनाह है । इसलिए हर किसी को चुप रहना चाहिए जब इमाम ख़ुतबा दे रहे हों

जो लोग खुत्ब को नहीं सुनते हैं वे जुम्मे की नमाज का पूरा इनाम नहीं पाते हैं। खुत्ब को पूरे ध्यान से सुनना चाहिए । और जो लोग इसे नहीं सुनेंगे, उन्हें इसका सवाब नहीं मिलेगा।

2. जुमे की नमाज़ के दौरान काम करना

जुम्मे के दौरान काम करना मना है, जैसे ही आप जुमा को अज़ान सुनते हैं, आपको मस्जिद की ओर भागना चाहिए और उस वक़्त हर काम को रोक देना चाहिए। जैसा कि कुरान की आयत कहती है

“ए ईमान वालों जब तुम्हे जुमे के दिन नमाज़ के लिए अज़ान दी जाये तो अल्लाह के ज़िक्र की तरफ दौड़ पडो, और खरीद फरोख्त छोड़ दिया करो अगर तुम समझ रखते हो तो ये तुम्हारे हक में ज्यादा बेहतर है”

जुमे के दिन गुस्ल ( नहाना ) न करना 

हज़रत अब्दुल्ला इब्ने उमर से रिवायत है कि रसूल स.अ. ने फरमाया जब तुम में से कोई जुमा नमाज़ के लिए आये तो उसको चाहिए की गुस्ल कर ले |

4. जुमें की नमाज के लिए देर से आना

आपको हमेशा जुमे की नमाज के लिए तैयार रहना चाहिए, ऐसा कोई भी प्लान न बनाएं जिससे आपको जुमे की देर हो जाए। क्यूंकि हदीस में है कि

“जुमा के दिन फ़रिश्ते हर मस्जिद के गेट पर खड़े हो जाते हैं और आने वालों के नाम लिखना शुरू कर देते हैं और जब खुतबा शुरू हो जाता है तो अपना रजिस्टर बंद करके खुतबा सुनने लगते हैं “

4. साफ कपड़े न पहनना

नबी स.अ. ने हुक्म दिया और हमें जुमा की नमाज के लिए सब से बेहतर और साफ कपड़े पहनने की सलाह दी। जैसा कि पैगंबर PBUH ने जुमे के दिन अपने सबसे अच्छे और साफ कपड़े पहनते थे।

5. लोगों की गर्दने फलांगना

हुज़ूर स.अ. ने फ़रमाया जो शख्स जुमे के दिन ( मस्जिद में जगह हासिल करने के लिए लोगों की गर्दने फलान्गेगा वो जहन्नम की तरफ पुल बनाया जायेगा

इस का मतलब है कि जिस शख्स ने मुसलमानों को तंग किया लोगों की गर्दनों को फांद कर उन को तकलीफ पहुंचाई अल्लाह तआला क़यामत के रोज़ उस शख्स को जहन्नम के ऊपर पुल के तौर पर बिछा देंगे और लोगों को हुक्म होगा कि इस शख्स के ऊपर से गुजरो |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *