Istigfaar Duayen | 4 इस्तगफार दुआयें कुरान और सुन्नत से

Istigfaar Duayen

4 इस्तगफार दुआयें कुरान और सुन्नत से

इस्तिग्फार का मतलब

इस्तिग्फार का मतलब अपनी गलतियों की माफ़ी माँगना और गुनाहों की बख्शशि चाहना

हमारी ज़िन्दगी की हक़ीक़त यह भी है कि हम कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन फिर भी हम अक्सर ग़लत कर बैठते हैं और हम से गुनाह होते रहते हैं। लेकिन अल्लाह तआला का वादा है कि जब हम अपने गुनाहों की माफ़ी चाहेंगे और मगफिरत तलब करेंगे तो वह हमें माफ कर देगा चाहे हमारे गुनाह कितने ही बड़े क्यों न हों।

आपको माफी क्यों मांगनी चाहिए?

हर गुनाह जो हम करते हैं वो क़यामत के दिन हमारे सामने होगा है, हाँ जिसको अगर अल्लाह तआला माफ कर दे तो अलग बात है। और हम जानते हैं कि इंसान के रूप में, हम में बहुत ही ऐब हैं और बेशुमार गुनाह होते रहते हैं । इसलिए हमें हमेशा गुनाहों की माफ़ी मांगनी चाहिए ताकि अल्लाह हमारे गुनाहों को मिटा दे और जन्नत के रास्ते को हमवार कर दे ।

इस्तिग़फ़ार दुआ क्या हैं?

सभी दुआओं की तरह, इस्तिग़फ़ार के लिए दुआएँ हमें कुरान और हदीस से सिखाई गई हैं, ताकि हम उन्हें माफी मांगने और अल्लाह की रिज़ा पाने के लिए पढ़ सकें ।

यहाँ कुछ इस्तगफार दुआएं हैं जिन्हें आप अपनी रोज़ाना की इबादत में शामिल कर सकते हैं |

1

istigfaar duayen

Hindi : “अस्तगफ़िरुल्लाह”

English : Astagfirul laah

Translation : ए अल्लाह मैं तुझ से माफ़ी का तलबगार हूँ

यह सबसे मुख़्तसर istighfar दुआ है। यह अरबी में भी छोटी और आसानी से याद हो जाती है। यह दुआ गुनाहों की माफ़ी की उन दुआओं में से एक है जो नबी स.अ. अक्सर पढ़ते थे, खासकर हर नमाज़ के बाद।

2

English : Rabbig Fir Li Watub Alaiyya Innaka Antat Tawwabur Raheem

Hindi : रब्बिग फिर लि वतुब अलैय्या इन्नका अंतत तव्वाबुर रहीम

Translation : ए अल्लाह मेरी मगफिरत फरमा मेरी तौबा क़ुबूल फरमा बेशक तू ही तौबा कबूल करने वाला और रहम करने वाला है
पहली दुआ के मुकाबले इस दुआ में एक ख़ासियत है कि इस में अल्लाह से माफ़ी के साथ साथ उसकी तारीफ़ भी की गयी है |

3

फ़ज़ीलत : नबी स.अ. ने फ़रमाया कि जिस शख्स ने ये दुआ पढ़ी तो अल्लाह त आला उसे बख्श देगा चाहे वो मैदाने जंग से भागा हो

Hindi : असताग्फिरुल लाहल लज़ी ला इलाहा इल्ला हुवल हय्युल क़य्यूमु व अतूबू इलैह

English : Astag Firul Laahal Lazi La Ilaha Illa Huwal Hayyul Qayyoomu Wa Atoobu Ilaih

Translation : मैं अल्लाह से बखशिश चाहता हूँ जिसके सिवा कोई सच्चा माबूद नहीं, वो हमेशा जिंदा रहने वाला है और कायम रहने वाला है और मैं उसी की तरफ़ रुजू करता हूँ

4

फ़ज़ीलत : यहीं दुआ है जिसे नबी स.अ. ने “सय्यिदुल इस्तिग्फार” ( Syyidul Istigfaar ) कहा है और माफी मांगने के लिए सबसे अच्छी दुआ बताया था। और अगर कोई शख्स ये दुआ यक़ीन के साथ दिन में पढ़े और शाम से पहले मर जाये तो जन्नत में जायेगा और अगर यक़ीन के साथ रात में पढ़े और सुबह होने से पहले मर जाये तो जन्नत में जायेगा |

English : Allahumma Anta Rabbi, La Ilaha Illa Anta, Khalaqtani Wa Ana Abduk, Wa Ana Ala Ahdik Wa Waadik Mas Ta Ta Atatu Aoozubika Min Sharri Ma Sana Atu Aboou Laka Bi Niamatika Alaiya Wa Aboou Laka Bizambi, Fagfir Li Fa Innahu La Yagfiruz Zunooba Illa Anta

Hindi : अल्लाहुम्मा अंता रब्बी, ला इलाहा इल्ला अंता, खलकतनी व अना अब्दुक, व अना अला अह्दिका व वअदिका मस त तअतु, अऊजु बिका मिन शररि मा सनअतु अबूउ लका बिनिअ मतिका अलैया व अबूऊ बिज़म्बी, फग्फिर ली फ़ इन्नहू ला यग्फिरुज़ ज़ुनूबा इल्ला अंता

Translation : ए अल्लाह तू मेरा रब है, तेरे सिवा कोई माबूद नहीं, तूने ही मुझे पैदा किया और मैं तेरा ही बंदा हूँ, मैं अपनी ताक़त के मुताबिक़ तुझ से किये हुए अहद और वादे पर क़ायम हूँ, उन बुरी हरकतों की वजह से जो मैंने की हैं पनाह चाहता हूँ, मुझ पर नेअमतें तेरी हैं इस का इक़रार करता हूँ, मेरी मगफिरत कर दे, मेरी मगफिरत कर दे कि तेरे सिवा कोई गुनाहों को माफ़ करने वाला नहीं |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One thought on “Istigfaar Duayen | 4 इस्तगफार दुआयें कुरान और सुन्नत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *