Golden Words About Internet | इंटरनेट के इस्तेमाल के हवाले से एक क़ीमती नसीहत

Golden Words About Internet | इंटरनेट के इस्तेमाल के हवाले से एक क़ीमती नसीहत

Golden words

 

प्यारे बेटे
  गूगल फेसबुक ट्विटर वाट्सएप और दूसरी तमाम सोशल साइट्स हकीकत में एक गहरा समंदर है जो जिसमे लोग अपने अख़लाक़ को खो रहे है और दिमाग़ी सलाहियतें खपा रहे है इन में बूढ़े भी है जवान भी है इस समंदर की मौजो ने सिर्फ मर्दो को हलाक किया है बल्कि हमारी औरतो की हया और शर्म भी निकल दी है

इसमें खो जाने से बचो
इसमें खो जाने से बचो
इसमें खो जाने से बचो
 
प्यारे बेटे   

इंटरनेट पर तुम्हारा रवैया सिर्फ शहद की मख्खी की तरह होना चाहिए सिर्फ अच्छी बातो पर तवज्जो करो और खुद फायदा उठाओ और दूसरो को भी फायदा पहुँचाओ आम मक्खी की तरह हर हर गन्दी और साफ़ चीज़ पर मत बैठो कही ऐसा हो की दूसरो की बीमारी के जरासीम तुम तक पहुँच जाये और तुम्हारे जरासीम दूसरो तक पहुँच जाये और तुम्हे अहसास भी न हो
 
प्यारे बेटे   

इंटरनेट एक बड़ी मार्किट है यहाँ कोई भी अपनी चीज़ मुफ्त लेकर नहीं बैठा हर शख्स अपना सौदा किसी किसी क़ीमत पर देने की ख्वाहिश रखताहै |कोई अपनी चीज़ का सौदा अख़लाक़ की क़ीमत पर करना चाहता है और किसी को लोगो की सोच से खेलने का बिज़नेस पसंद है और कुछ लोगो का मक़सद सिर्फ शोहरत है इसलिए खरीदारी से पहले सामान की खूब जाँच पड़ताल कर लो
 
प्यारे बेटे   

दोस्ती और ताल्लुक़ात बनाने में ज़रा एहतियात से काम लो क्यूंकि कुछ ताल्लुक़ात शिकारी के जाल के जाल की तरह है कुछ बुराई की कान है कुछ बेहयाई पर बेस्ड है और कुछ का अंजाम तबाही और बर्बादी है
 
प्यारे बेटे   

हर उन बातो को फ़ैलाने और सेंड करने से भी बाज़ रहो जिन से शरीअत ने मना कियाहै ये नेकियों और गुनाहो का बिज़नेस है तुम क्या सौदा बेच और खरीद रहे हो उसपर तुम्हारी पूरी नज़र होनी चाहिए
 
प्यारे बेटे   

किसी पोस्ट पर कमेंट और शेयर करनेसे पहले बार बार सोच लिया करो कि इसमें अल्लाह की ख़ुशनूदी है या नाराज़गी है
 
प्यारे बेटे   

ऐसे दोस्त की दोस्ती पर भरोसा मत करो जिसे तुमने अपनी आँखों से देखा हो लोगो के कम्मेन्ट्स से उन्हें समझने की कोशिश मत करो ये दोस्त के भेस में अजनबी है इनकी तस्वीरें जाली है उनका अख़लाक़ छुपा हुआ है उनकी बातचीत में बनावट है उनके चेहरों पर मास्क है ये झूट भी ऐसे बोलते है कि सच्चाई का गुमान होता है
 
प्यारे बेटे   

बहुत सारे अक़लमंद दिखाई देने वाले हकीकत में बेवक़ूफ़ होते है और बहुत से खूबसूरत बदसूरत और बहुत से बहादुर दिखने वाले हक़ीक़तन पर्ले दर्जे के बुज़दिल और डरपोक होते है सिवाए उनके जिनपर अल्लाह की रहमत हो
 
प्यारे बेटे   

फ़र्ज़ी नाम और आईडी रखने वालों से दूर रहो और और तुम भी अपना फ़र्ज़ी नाम इख्तियार मत करो क्यूंकि अल्लाह हमारे एक एक लम्हे से वाक़िफ़ है
 
प्यारे बेटे   

जो तेरे साथ नामुनासिब रवैया इख्तियार करे तुम उसके साथ वैसा ही रवैया इख्तियार मत करो तुम्हारा रवैया अपनी शख्सियत का है और उसका अपनी शख्सियत का सो तुम अपने अख़लाक़ से पेश आओ उसके अख़लाक़ की नहीं ज़ाहिर है बर्तन से वही कुछ छलकेगा जो उसमे है
 
प्यारे बेटे   

कोई चीज़ लिखने से पहले हज़ार बार सोचो तुम जब लिखते हो तो तुम्हारे फ़रिश्ते भी लिखते है
 
प्यारे बेटे   

इंटरनेट के इस गहरे काले समंदर में जिस चीज़ का सब से ज़्यादा मुझे खतरा है वो है नज़र का गलत इस्तेमाल यानी ऐसी तस्वीरें और वीडियो देखना जिनसे अल्लाह की नाफरमानी होती हो अगर तू अपने नफ़्स को इन चीज़ो से दूर रखे तो इंटरनेट और सोशल मीडिया से भरपूर फ़ायदा उठाना और उससे दीन को फ़ैलाने का काम लेना अल्लाह  करे अगर तुम इन गलत चीज़ो से फंसो तो तो इनसे ऐसे दूर भागना जैसे इंसान वहशी दरिंदे से दूर भागता है
 
प्यारे बेटे   

इंटरनेट गफलत और शहवत की एक बड़ी वजह है और इन्ही दो चीज़ो के ज़रिये शैतान नफ़्स पर हावी हो जाता है
 
ध्यान रहे  
            कि इंटरनेट तुम्हारे फायदे केलिए है इससे फायदा उठाओ ये गफलत के लिए नहीं की इसी के होकर रह जाओ इससे  शख्सियत को बनाने का काम लो  बिगड़ने का नहीं क़यामत के दिन उसे अपने हक़ में गवाह बनाओ अपने खिलाफ नहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *