15 Etiquettes Of Mosque In Hindi | मस्जिद के आदाब

15 Etiquettes Of Mosque In Hindi 

मस्जिद के आदाब

 

दोस्तों, हम किसी भी ख़ास जगह पर हों तो वहां के कुछ आदाब होते हैं और उन का हमें ख़याल रखना होता है |

उसी तरह मस्जिद जो अल्लाह का घर है वो सब से ज्यादा हक़दार है इस बात का कि उस का अदब किया जाये और मस्जिद के जो आदाब ( Etiquettes Of Mosque ) बताये गए हैं उन पर ठीक से अमल किया जाये |

मस्जिद के आदाब पर अमल करने का फायदा 

क़ुरतुबी ने 15 आदाब लिखने के बाद फ़रमाया है कि जिसने ये काम कर लिए उसने मस्जिद का हक अदा कर दिया और मस्जिद उसके लिए हिफाज़त और अमन की जगह बन गयी |

मस्जिद में ये करना चाहिए

  1. अगर आप मस्जिद पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग बैठे हए हैं तो उनको सलाम करे और अगर कोई न हो तो आप कहें

अस्सलामु अलैना व अला इबादिल लाहिस सालिहीन

लेकिन मस्जिद में मौजूद लोगों को सलाम तभी करे जब वो नमाज़, तिलावत,तस्बीह वगैरह में मशगूल न हों

2. मस्जिद में दाखिल हो कर बैठने से पहले दो रकात तहिय्यतुल मस्जिद आप को पढ़ लेना चाहिए लेकिन तब जब मकरूह वक़्त न हो

3.वहां खूब कसरत अल्लाह के ज़िक्र में मशगूल रहना चाहिए

मस्जिद में ये नहीं करना चाहिए

3..मस्जिद में अपनी गायब चीज़ का ऐलान न करे

4.मस्जिद में अपनी आवाज़ ऊंची न करे ( इस में मोबाइल भी शामिल है )

5.आपको मस्जिद में दुनिया की बातें बिलकुल नहीं करनी चाहियें

6.मस्जिद में बैठने की जगह को लेकर किसी झगडा न करिए

7.अगर सफ में पूरी जगह न हो तो उसमें घुस कर लोगों के लिए तंगी न पैदा करे

8.किसी नमाज़ पढने वाले के आगे से न गुज़रे

9.अपने बदन के किसी हिस्से खेल न करे

10.अपनी उँगलियाँ न चटखाए

11.मस्जिद के किसी हिस्से में थूकने और नाक साफ़ करने से परहेज़ करे

12.आपको गन्दगी से पाक साफ़ होकर मस्जिद में आना चाहिए और किसी छोटे बच्चे या पागल को मस्जिद न लायें

14.वहां खरीद फरोख्त करने से बचना चाहिए

15.वहां तीर और तलवार न निकाले

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *