allah se qurabat

Close to Allah | 5 आसान तरीके अल्लाह के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के

Close to Allah | 5 आसान तरीके अल्लाह के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के

 

हम सभी को सुकून भरी ज़िन्दगी जीने के लिए अल्लाह के साथ एक मज़बूत रिश्ता बहुत ज़रूरी है। 5 आसान तरीके हैं जो अल्लाह के साथ आपके ताल्लुक को मजबूत बनाते हैं।

 

1. उन लोगों को माफ़ करें जिन्होंने आपके साथ गलत किया

लोगों को माफ करने से पहले आपको खुद को माफ़ करना होगा। बीमार और ग़लत सोच आपकी ज़िन्दगी को कड़वा बना सकती हैं, बदला लेने की सोच आपको ज़िन्दगी में कभी भी अच्छा नतीजा नहीं दिखाएगी । गलत चीज़ों के पीछे पड़कर अपनी ज़िन्दगी को कड़वा बनाने के बजाय, लोगों को माफ़ करना और अल्लाह से माफ़ी मांगना बेहतर है,

2. पछतावा ( नदामत )

“आपका गुनाह अल्लाह के रहम से बड़ा नहीं है ”
आपका गुनाह कितना भी बड़ा क्यों न हो, अगर आप उससे अपने दिल की गहराइयों से शर्मिंदा हैं और ये तहय्या करते हैं कि आप इस गलती को फिर कभी नहीं दोहराएंगे, तो अल्लाह आपको बहुत जल्द माफ कर देगा!

 

3. अल्लाह का शुक्र अदा करो जो उसने तुम्हें दिया

“Alhamdullilah”
हमें अल्लाह का हमेशा शुक्रिया अदा करना चाहिए उस पर जो उसने हमें दिया है। अक्सर लोग अल्लाह का शुक्र तब करते हैं जब वे कुछ अलग या उम्मीद से ज्यादा कमाते हैं, जबकि अल्लाह का इस पर भी शुक्र अदा करना चाहिए कि उसने आपको देखने के लिए आंखें, जिस्म को महसूस करने और पैर चलने के लिए दिया है।

 

4. अल्लाह के इम्तिहान का सामना करें

अल्लाह अपने लोगों का हर मुमकिन तरीके से आजमाता है , वह उन्हें मालदार बनाकर या गरीब बनाकर आजमाता है, वह उन्हें सेहत देकर और कभी बीमारी देकर अजमाता है | अल्लाह के पास अपने बन्दों को अजमाने के अपने तरीके हैं । और जो लोग उसके लिए गए इम्तेहान में पास हो जायेंगे, अल्लाह उनको उनकी उम्मीद से ज्यादा अत करेगा।

5. कुरान पढ़ें

अल्लाह ने हमारे प्यारे पैगंबर मुहम्मद (PBUH) के ज़रिये से कुरान भेजा है, कुरान सभी मुसलमानों के लिए एक गाइड बुक है। यहां तक कि, कुरान की सिर्फ एक आयत आपको बहुत इनाम दे सकती है। क्यूंकि कुरान के एक एक हर्फ़ पर दस दस नेकियाँ मिलती हैं जैसे “अलिफ़ लाम मीम” ये तीन हर्फ़ हैं मतलब तीस नेकियाँ |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One thought on “Close to Allah | 5 आसान तरीके अल्लाह के साथ अपने रिश्ते मजबूत बनाने के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *