fajr prayer in hindi

10 Ways To Wake Up For Fajr Namaaz In Hindi | फज्र नमाज़ के लिए 10 टिप्स

10 Ways To Wake Up For Fajr Namaaz In Hindi

फज्र नमाज़ अदा करने के लिए 10 टिप्स

 

पांच फ़र्ज़ नमाज़ों के बीच, दो ख़ास नमाज़े हैं जो अगर छोड़ दी जाएँ तो एक मुस्लमान को कुफ्र में डाल सकती हैं । और वो फज्र और ईशा की नमाज़ें हैं।

ख़ास तौर से फज्र की नमाज़( Fajr Prayer ), जिसे हम में से कई लोग अक्सर इसे छोड़ देते हैं और और इसकी वजह बताया करते हैं कि हम फज्र के वक़्त उठ नहीं पाते, तो यहाँ पर हम कुछ 10 tips बताते हैं अगर आप उन पर अमल करें तो इंशाल्लाह हम इतनी अहम् नमाज़ से महरूम नहीं होंगे |

 

1. सोने से पहले अल्लाह SWT याद करें

अल्लाह की इबादत की असल शक्ल नमाज़ है। इस्लाम में नमाज़ छोड़ने वाले के लिए कोई जगह नहीं है। सुबह वक़्त पर जागने के लिए, सोने से पहले अपने दिमाग में अल्लाह को याद करो। अल्लाह से कहो कि तुम सच्चे दिल से जागोगे। फिर अल्लाह SWT आपको कभी भी महरूम नहीं रखेगा ।

2. सोने से पहले वुजू कर लें

आप सोते वक़्त शैतान के ज़रिये लगाई गयी गांठों से खुद को आज़ाद करें। अगर आपको फ़ज्र के लिए जागना मुश्किल लगता है, तो इसका मतलब है शैतान हम पर ग़ालिब है । इसलिए सोते वक़्त वुजू कर लेना चाहिए क्यूंकि इससे शैतान से हिफाज़त हो जाती है । इसके अलावा इस्लाम में वुजू करके सोने की बड़ी फजीलत आई है |

3. सोने से पहले कुरान पढ़ें

अगर आप अपने दिन की शुरुआत अल्लाह SWT को याद करके करना चाहते हैं, तो उसे ही याद करके अपने दिन को समाप्त करें। सोने से पहले कुरान पढना न भूलें ताकि आपका दिमाग फज्र की नमाज के लिए सेट हो जाए। जैसा कि पैगंबर मुहम्मद स.अ. ने फ़रमाया है कि सोने से पहले सबसे अच्छी पढ़ी जाने वाली सुरह अल मुल्क है।

 

Sokar Uthne Ki Sunnaten Aur Aadab | सोकर उठने की सुन्नतें और आदाब

4. याद रखें कि आप को अल्लाह तआला नवाजेगा

वास्तव में, अल्लाह SWT ने फज्र नमाज़ के लिए जागने वाले सभी लोगों के लिए जबरदस्त इनआम का वादा किया था और उन्होंने कभी भी अपने किये गए वादों को नहीं तोड़ा। एक ऐसे मुसलमान बनो जो सुबह के वक़्त अल्लाह की बरस रही नेअमतों से कभी महरूम नहीं रहता है और फज्र की नमाज अदा करके बाकी पूरे दिन के लिए आलस और काहिली से अल्लाह की पनाह में आ जाता है।

5. रात को जल्दी सो जाओ

यहां इस्लाम में समय पर फज्र की नमाज अदा करने के लिए सब से पहला मशवरा रात को जल्दी सोना। इंसानी जिस्म को दिन में कम से कम 6-7 घंटे सोने के लिए प्रोग्राम किया गया है, इसलिए आप नींद का ये प्रोग्रामिंग वक़्त ख़त्म होने के बाद जागने वाले हैं। अगर आप सुबह 4 या 5 बजे उठने का मक़सद रखते हैं, तो 7 घंटे पहले सोएं। आप को देर तक जागने की कोई ज़रुरत नहीं है अगर आप कुछ अच्छा नहीं कर रहे हैं ।

6. दोपहर में नैप लें

यह ज़रा मुश्किल हो सकता है लेकिन ये हकीकत है। दोपहर में कम से कम 20 मिनट आराम ज़रूर करें ( झपकी लें ) क्योंकि यह आपके जिस्म को तरोताजा बनाता है। यह हमारे पैगंबर स.अ. की एक सुन्नत भी है।

7. अच्छी नियत

वक़्त पर फज्र की नमाज अदा करने से आपकी नियत क्या है ? अगर आप इससे अल्लाह SWT की खुशी चाहते हैं ताकि आप पर हमेशा उसकी नेअमतों की बौछार हो । आपके आपके मन में यह बात है, तो इंशाल्लाह अल्लाह SWT आपको हर सुबह जागने में मदद करेगा।

8. हर सुबह अलार्म सेट करें

अलार्म के बगैर उठ पाना अगर मुश्किल हो , तो इसे हर सुबह बजने के लिए फज्र के वक़्त पर सेट करें। अलार्म को अपने पास ने रखें बल्कि इतनी दूरी पर रखें कि उसकी आवाज़ आप तक पहुँचती हो क्यूंकि इसके लिए आपको उठना होगा और इसे बंद करने के लिए चलना होगा, चाहे आप इसे पसंद करें या नहीं।

9. दूसरों को आप जागने के लिए कहें

अगर आप अपने माँ बाप , रूममेट या शौहर या बीवी के साथ रहते हैं, तो आप उन्हें हर सुबह फज्र के वक़्त जगाने और साथ नमाज़ पढने के लिए कह सकते हैं। नमाज़ को एक साथ कायम करना न सिर्फ सवाब को दोगुना करता है, बल्कि आपके लिए जागना भी आसान बनाता है।

10. इसे अपने दिल में कहें

यह मत कहो, “फज्र के लिए जागना मेरे लिए अच्छा होगा,” बल्कि ये कहो , ” मैं फज्र में समय पर जागूंगा”। हर बार सोने से पहले इसे माइंड में रखने से इसका असर आपके जहन पर पड़ता है ।

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *