दिल दहला देने वाली दुआ

ऐ अल्लाह 

रब्बे करीम हम ज़ाहिर में तो बन्दे है लेकिन हकीकत में निहायत गंदे है अल्लाह हमारे अन्दर की गंदगियों को दूर फरमा, हमारे दिलों की सख्ती को दूर फरमा

अल्लाह हमारे दिलों को मुनव्वर फरमा, हमारे दिल की दुनिया को आबाद फरमा, मेरे मालिक हमारी निगाहों को पाक और साफ़ फरमा हमारे सीनों को अपनी मुहब्बत से लबरेज़ फरमा

अपने इश्क की आतिश को हमारे सीनों में पैदा फरमा, हमारे अंग अंग से अपने ज़िक्र को जारी फरमा, हमारे रोंए रोंए से अपने ज़िक्र को जारी फरमा हमारी हड्डी हड्डी बोटी बोटी में अपनी मुहब्बत पैदा फरमा

ऐ मालिक हमारे अमल में इखलास पैदा फरमा रिजक और सेहत में और कामों में बरकत अता फरमा कदम क़दम पर अपमी बरकते शामिले हाल फरमा

ऐ मालिक हमारी जिस्मानी बीमरियों को दूर फरमा हमारी रोहानी बीमरियों को दूर फरमा नफ्सो शेतान के मकरो फरेब से हिफाज़त फरमा बुरा चाहने वालों की बुराइयों से महफूज़ फरमा ऐ अल्लाह हमें दुश्मनों की दुश्मनी से महफूज़ फरमा इज्ज़तो आबरू की हिफाज़त फरमा

ऐ अल्लाह हमारे ईमान की हिफाज़त फरमा ऐ मालिक हमें बुरे कामों से महफूज़ फरमा बुरे दिन से महफूज़ फरमा बुरी रात से महफूज़ फरमा बुरे वक़्त से महफूज़ फरमा बुरे दोस्तों और बुरे हालात से महफूज़ फरमा

रब्बे करीम हमारे हाल पर रहमत की नज़र फरमा, अल्लाह हमें नमाज़ की हुजूरी नसीब फरमा कुरान पाक पढने का लुत्फ़ नसीब फरमा, रात के आखिरी पहर दुआ व मुनाजात की लज्ज़त नसीब फरमा

ऐ मालिक हमारे साथ रहमत का मुआमला फरमा ऐ अल्लाह जिस तरह माँ बाप अपने कमज़ोर बच्चे का ज्यादा लिहाज़ करते है ऐ अल्लाह हम आपके कमज़ोर बन्दे है हमारा ज्यादा लिहाज़ फरमाइए हम पर खुसूसी रहमत की नज़र फरमा दीजिये

अल्लाह तेरी इक निगाह की बात है

मेरी ज़िन्दगी का सवाल है

आप की एक रहमत की नज़र होगी हमारा बेडा पार हो जायेगा ऐ अल्लाह आप को उस वक़्त तक मनाना ज़रूरी है जब तक आप राज़ी नहीं हो जाते ऐ अल्लाह हम से राज़ी हो जाइये ऐ मालिक हमारे गुनाहों के सबब हम से नाराज़ ना होइए हमारे साथ रहमत का मुआमला फरमा दीजिये

ऐ अल्लाह जब बच्चा परेशान होता है तो अपने माँ बाप की तरफ दौड़ता है जब बन्दे परेशान होते है तो अपने रब के दर पर आते है, ऐ बेकसों के दस्तगीर, ऐ टूटे दिलों को तसल्ली देने वाले, ऐ ज़ख़्मी दिलों पर मरहम रखने वाले और ग़मज़दा दिलों के ग़मों को दूर करने वाले ऐ फैले हुए दामानों को भर देने वाले अल्लाह हमारी तौबा कुबूल फरमा

ऐ मालिक, हमारी दुआओं को कही फटे कपडे की तरह मुंह पर ना मार देना, अल्लाह हम आपकी शाने बेनियाज़ी से डरते है जब आपकी शाने बेनियाज़ी की निगाह उठती है तो बलअम बाऊरा की चार सौ साल की इबादत को भी ठोकर लगा देते है अल्लाह हमारे पल्ले इबादत भी तो नहीं जो आपकी खिदमत में पेश कर सके अल्लाह हम तो गुनाहों के गठ्ठर लेकर आगे खड़े है ऐ मालिक इस उम्मीद के साथ की जब कोई बाद्शाह के दरवाज़े पर जाता है तो बादशाह ये नहीं पूछता की क्या लेकर आये हो हमेशा ये पूछता है क्या लेने आये हो ऐ मौला हमारे पास कोई अमल नहीं जो आपकी खिदमत में पेश कर सके हम तो लेने के लिए आये है मांगने के लिए आये है

रब्बे करीम रहमत की नज़र कर दीजिये ऐ मालिक हम पर एहसान फरमा दीजिये ऐ अल्लाह जब कोई माँ अपने बच्चे को गन्दगी में लथपथ देखती है वो बच्चे को ना फेकती है और ना नफरत करती है बल्कि समझती है की ये नादान है और उसको साफ़ सुथरा कर के उसे सीने से लगा लेती है मौला हम भी गुनाहों की गन्दगी और नजासत में लथपथ है ऐ मालिक बड़े नादान है बड़े जाहिल बनकर ज़िन्दगी गुज़ार रहे है मगर बन्दे तो आप ही के है ऐ अल्लाह और हमारे गुनाहों की नजासत और गन्दगी को धो दीजिये और अपनी रहमत की चादर में छिपा लीजिये

ऐ मालिक हमारे जैसे तो आपके अरबों खरबों बन्दे है लेकिन हमारा तो तेरे सिवा कोई माबूद नहीं ऐ अल्लाह हम क़सम खा कर कहते है की तेरे सिवा कोई माबूद नहीं तो आप ही के दर से माँगना है अल्लाह अपनी रहमत के दरवाज़े खोल दीजिये

ऐ अल्लाह यूसुफ़ अलैहिस सलाम ने अपने भाइयों को माफ़ कर दिया था आप तो उन से ज्यादा करीम है अपने बन्दों को माफ़ फरमा दीजिये
अल्लाह जो दीं की खिदमत कर रहे है उन सब की मेह्नतो को कुबूल फरमाइये और अपने ख़ास बन्दों में शामिल फरमाइए

अल्लाह यहाँ जो भी हाथ उठाये हुए है दामन फैलाए हुए है सब तेरी की रहमत के सवाली है मगफिरत के सवाली है जन्नत के सवाली है

ऐ अल्लाह अपने दिल के ग़म किस के सामने खोले मौला आप तो सीने के भेद जान्ने वाले है ऐ मालिक इन्हें शेतानी वास्वसों से बचा लीजिये इज्ज़त व पाक दामिनी की ज़िन्दगी अत फरमाइए

अल्लाह हमारे सीनों को कुरानो हदीस के नूर से मुनव्वर फरमा दीजिये ज़िन्दगी और आखिरत के हर काम में कामयाबी अता फरमाइए नेक मकासिद को पूरा फरमा दीजिये मुश्किलात आसान कर दीजिये और हमारी दुआओं को कुबूल फरमा लीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *