Difficulty And Problem

Why Difficulty And Problem | 3 बातों की वजह से मुसीबतें आती हैं

Why Difficulty And Problems

3 बातों की वजह से मुसीबतें आती हैं

1. गुनाहों की वजह से

हमारी मुश्किल और परेशानी की सब से बड़ी वजह ये है कि मेरे और आपके हाथों से किये गए बुरे आमाल सामने आते है मतलब ये कि गुनाह कर बैठे, ग़लती हो गयी, सुस्ती हो गयी, अल्लाह की नाफ़रमानी हो गयी तो इस गुनाह की शामत और नहूसत जो है वो दुःख परेशानी और मुसीबत की शक्ल में सामने आती है |

अल्लाह तआला क़ुरान पाक में इरशाद फरमाते हैं

“जब भी तुम पर कोई मुसीबत आती है तो वो तुम्हारे हाथों की कमाई होती है”

2. गुनाहों की माफ़ी के लिए

आप नेक है, नमाज़ी है, नेकियाँ करते है और अल्लाह के अहकाम को पूरा करने की कोशिश में रहते है, लेकिन फिर भी मुसीबतों से घिरे रहते हैं तो उसकी वजह ये है कि इंसान से हर वक़्त कोई न कोई कोताही होती रहती है, उसी तरह आप जैसे नेक बन्दे से भी कोई गुनाह हो गया होगा और तौबा करने की फुर्सत नहीं मिली तो इस वजह से उस पर मुसीबत आती है क्यूंकि अल्लाह आपके गुनाह माफ़ करना चाहता है और क़यामत के दिन आपसे गुनाहों से साफ़ सुथरा मिलना चाहता है |

Difficulty And Problem

3. दरजात बढ़ाने के लिए

दरजात बढ़ाने का मतलब है Promotion, तरक्क़ी, अल्लाह तआला ने आप के लिए जन्नत में एक बहुत ऊंचा मक़ाम तय कर रखा है लेकिन आप के अमल इस लाएक़ नहीं हैं है कि आपको उस ऊंचे मक़ाम तक पहुंचाया जा सके, तो आप पर छोटी छोटी मुसीबतें परेशानिया आती रहती हैं जो आपको पसंद तो नहीं आतीं लेकिन इन्ही के ज़रिये अल्लाह तआला आप को दुनिया में और जन्नत के उस मक़ाम तक पहुंचा देते हैं |

3 तरीकों से मुसीबतें और परेशानियाँ दूर हो सकती है

1. दुआ करना

हमारे नबी स.अ. ने फ़रमाया : दुआ इबादत है और दुआ सिर्फ हमें अल्लाह से करीब ही नहीं करती बल्कि मुसीबतों और बलाओं को दूर करती है, हमें इस मुश्किल में ये दुआ करनी चाहिए कि अल्लाह हमें ही नहीं बल्कि तमाम इंसानियत के लिए आसानी पैदा करे |

Difficulty And Problem

2. शुक्र करना

अल्लाह तआला फरमाते हैं : अगर तुम शुक्र करोगे तो हम अपनी नेअमतों में इज़ाफ़ा कर देगे, इसलिए जो नेअमतें अल्लाह ने हम को दी हैं उन का शुक्र अदा करें |

3. सदक़ा करना

अल्लाह के रसूल स.अ. ने फ़रमाया : सदक़ा बलाओं को टालता है

एक दूसरी बात इरशाद फरमाई : तुम में से बेहतर वो है जो अल्लाह के बन्दों के काम आता है

कई अल्लाह के बन्दे जो रोज़ाना काम करते थे तब कहीं जाकर उनके घर का चूल्हा जलता था, उनके लिए बड़ा ही मुश्किल वक़्त है अगर हम उनकी मदद करते हैं तो हमें दो फ़ायदे मिलेंगे |

Difficulty And Problem

1. एक ग़रीब की मदद हो जाएगी

2. आप पर से बलाएं और मुसीबतें टल जाएँगी

3. एक ही वक़्त में आप ऊपर दी गयी दो दो हदीसों पर अमल करने वाले वाले बन जायेंगे

 

अगर आप को इस पोस्ट से नयी जानकरी मिले हो तो इसे ज़रूर शेयर करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *