sone se pahle ke amal

Sone Se Pahle Ke Amal | 6 इस्लामिक चीज़ें जो आपको सोने से पहले करनी चाहिए

Sone Se Pahle Ke Amal

6 इस्लामिक चीज़ें जो आपको सोने से पहले करनी चाहिए

नींद अल्लाह की तरफ से एक बहुत कीमती तोहफा है । एक ऐसा तोहफा जो कभी कभार एक अमीर आदमी को नर्म मुलायम कुशन में तो नहीं लेकिन एक गरीब आदमी को फटे हुए बोरिये पर या ज़मीन पर ही मिल जाता है |

तो जब इतना कीमती तोहफा है तो इसको हिफाज़त से रखें यानि सोने से पहले वो करें जिसका शरीअत में हुक्म है यही इस तोहफे की हिफाज़त है और ऐसा करने में मुश्किल से चंद मिनट ही लगेंगे | जो काम हमें करना ही है उसको उस तरह करें जैसे हमारे नबियों और बुजुर्गों ने किया है तो क्या ही ख़ुशनसीबी की बात है |

sone se pahle ke 6 amal

यहाँ पर 6 चीजें बताई जाती हैं जो आपको सोने से पहले ज़रूर करनी चाहिए

  1.वजू करें और बिस्तर झाड़ें

वजू  करें और बिस्तर में चढ़ने से पहले, “बिस्मिल्लाह” कहते हुए बिस्तर को तीन बार झाड़ें।

 

2. फिर सूरह इखलास फलक,नास पढ़ें 

फिर ये पढ़ें (सुरह इखलास, सूरह फ़लक और सूरह नास) पढ़कर अपनी हथेलियों पर फूकें फिर पूरे जिस्म पर हाथ फेर लें , सिर और चेहरे से शुरू करें और फिर पूरे जिस्म के सभी हिस्सों पर।

 

3. आयतुल कुर्सी पढ़ें

आयतुल कुर्सी पढ़ें और जो जिक्रो अज्कार आप पढ़ते हैं पढ़ें ।

 

4. तस्बीहे फातमी पढ़ें 

 पढ़ें “सुबहानल्लाह (33 बार)”, “अल्हम्दुलिल्लाह (33 बार)”, “अल्लाहू अकबर (34 बार)” कहें

 

5. दुआ पढ़ें 

सोने से पहले की दुआ पढ़ें

 

6. फिर सो जाएँ 

फिर अपनी दाईं जानिब की ओर सो जाएँ (बाएं जानिब या चित या पेट के बल न लेटें)

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *