Qurani Ilaj | हड्डियों के दर्द और हड्डियों की किसी भी Problem के लिए बेहतरीन दुआ

Qurani Ilaj |

हड्डियों के दर्द और हड्डियों की किसी भी Problem के लिए बेहतरीन दुआ

हम जानते हैं कि जब लोग बूढ़े हो जाते हैं, तो उनकी हड्डियों में दर्द की वजह से उनके लिए नमाज़ पढना, बैठना या देर तक खड़े रहना मुश्किल हो जाता है। लेकिन, कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी हड्डियों में तेज दर्द बगैर किसी वजह से होता है या किसी वजह से जैसे गठिया।

लेकिन वाक़ई कुरान में हमारी सभी समस्याओं का जवाब है। अल्लाह ने पवित्र कुरान में हर एक बात की वज़ाहत की है। और इसी क़ुरआन से आज हम हड्डियों की Problem का हल बताएँगे क्यूंकि हमारे पास हड्डियों की समस्या के लिए एक ख़ास दुआ है |

जैसा कि आप जानते हैं हम DeeniBaatein.Com पर कुरान शरीफ़ या हदीसों में बताई गयी दुआओं को आप से शेयर करते हैं, इसलिए ये दुआ भी आपके बहुत काम आ सकती है, आप इलाज करते रहें साथ ही इस दुआ को पढ़ते रहें |

यह दुआ किसने पढ़ी थी ?

यह दुआ पैगंबर हज़रत ज़करिया (अ.स.) ने पढ़ी थी जिसका ज़िक्र सूरह मरियम में किया गया है, क्योंकि पैगंबर ज़करिया (अ.स.) बुढ़ापे को पहुंच रहे थे और उनकी हड्डियां कमजोर होने लगी थीं। तब उन्होंने अल्लाह (SWT) की मदद लेने के लिए इस दुआ को पढ़ा।

दुआ ये है

Hindi : काल रब्बि इन्नी व हनल अज्मु मिन्नी वश तअलर रअ’सु शैबव वलम अकुम बिदुआइ रब्बि शकिय्या

English : Qala Rabbi Inni Wa hanal Azmu Minni Wash Ta Alar Ra’su Shaibaw Walam Akum Biduai Rabbi Shaqiyya

 

इस दुआ को कब पढ़ें ?

आप इसे किसी भी वक़्त पढ़ सकते हैं, लेकिन हर नमाज़ के बाद पढ़ना ज़्यादा बेहतर है । लेकिन जब भी आप इसे पढ़ें, पूरे दिल से पढ़ें और अल्लाह SWT से प्रार्थना करें कि यह दुआ आपकी हड्डियों के लिए राहत का सबब बने ।

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *