Kisi Ke Inteqaal Aur Qabr Me Mitti Daalte Waqt Ki Dua in Hindi

Kisi Ke Inteqaal Aur Qabr Me Mitti Daalte Waqt Ki Dua in Hindi

किसी के इन्तेकाल या कब्र में मिटटी डालते वक़्त की दुआ 

कुछ दिन पहले मेरे Student ने पुछा कि जब कब्र में मिटटी डालते हैं तो कौन सी दुआ पढ़ते हैं तो मैंने उसको मिटटी डालने की दुआ भी सिखाई और ये भी बताया कि जब किसी के इन्तेकाल या मरने की खबर मिले तो उस वक़्त क्या पढना चाहिए |

आम तौर से देखा गया है कि लोग इन दीनी बातों को इग्नोर करते रहते हैं नतीजे क्या होता है कि जब कभी हमारे बच्चों ने मस्जिद में कुछ देखा या कहीं और कोई दीनी सरगर्मी देखी और उस से रिलेटेड कोई सवाल किया तो हम बता नहीं पाते हैं जिसकी वजह से जैसे हम हैं बच्चे भी वैसे ही रह जाते हैं अगर कोई सही गाइडेंस न मिली |

इसलिए दीनी मालूमात के लिए फिक्रमंद होना हम सब की ज़िम्मेदारी है ताकि हमारी औलाद जब हमारी कब्र में मिटटी डाले तो उसकी ज़ुबान खामोश न हो बल्कि उस वक़्त से लेकर अपने मरने तक हमारे लिए दुआएं करती रहे |

खैर, अब हम किसी के इन्तेकाल के बाद पढ़ी जाने वाली और कब्र में मिटटी डाल वाली दुआ के बारे में बात करते हैं

 

किसी के इन्तेकाल की खबर मिलने पर पढ़ी जाने वाली दुआ

इन्ना लिल लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन

Inna Lil Laahi Wa Inna Ilaihi Raaji Oon

तरजुमा : हम अल्लाह ही के हैं और हमें अल्लाह ही की तरफ़ लौट कर जाना है

 

कब्र में मिट्टी डालने की दुआ

मिन्हा खलक्नाकुम वफ़ीहा नुइदुकुम व मिन्हा नुख़ रिजुकुम तारतन उखरा

Minha Khalaqnaakum Wa Fiha Nuidukum Wa Minha Nukhrijukum Taaratan Ukhra

तरजुमा : ज़मीन ही से हम ने तुम को पैदा किया है, उसी में तुम को वापस ले जायेंगे और उसी से फिर दोबारा तुमको निकालेंगे

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *