Islamic Stories Hindi ( Islami Kahaniyan ) | इस्लामी सच्चे वाकिआत

Islamic Stories Hindi

Islamic Stories Hindi ( Islami Kahaniyan ) | इस्लामी सच्चे वाकिआत

क्या तुम मुझे सज्दा कर सकते हो ?

एक बुज़ुर्ग की खिदमत में एक आदमी आया उसने अर्ज़ किया कि हज़रत ! मैं बहुत परेशान हूँ इसलिए कि मेरी नमाज़ें किसी काम की नहीं, जब भी मैं सजदा करता हूँ उस वक़्त मेरे दिमाग़ में इतने गंदे ख्यालात आते हैं कि अल्लाह की पनाह , जब ये हाल है मेरा सजदा ही क्या हुआ वो तो सिर्फ टक्करें मारना हुआ, और मैं तो बहुत परेशान हूँ कैसे इस मुसीबत से नजात पाऊँ |

तब उन बुज़ुर्ग ने पुछा : तुम जो ये सजदा कर रहे हो ये तुम्हारी नज़र में बहुत गन्दा सजदा है

उस आदमी ने कहा : हाँ हज़रत बड़ा नापाक और गन्दा सजदा है

फ़िर बुज़ुर्ग ने कहा : ये नापाक और गन्दा सज्दा तो अल्लाह के सामने नहीं करना चाहिए, अच्छा तुम ऐसा करो तुम ये नापाक सजदा मुझे कर लो क्यूंकि अल्लाह के सामने तो बहुत पाकीज़ा और आला किस्म का सजदा करना चाहिए और ये नापाक सजदा है तो ये सजदा मुझे कर लो

वो आदमी कहने लगा : तौबा तौबा ! मैं आपके सामने कैसे सजदा करूं

तब उन बुज़ुर्ग ने फ़रमाया ! बस इस से पता चला कि ये सजदा उसी ज़ात के लिए है और ये पेशानी उसी के सामने झुक सकती है , इस सजदे में कैसे ही गंदे ख्यालात आ रहे हों लेकिन ये सर उस दर के अलावा कहीं झुक नहीं सकता इसलिए ये सजदा उसी अल्लाह के लिए है और ये गंदे ख्यालात जो अनजाने में आ रहे हैं ये तुम्हारा कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे |


असहाबे कहफ़ का कुत्ता

असहाबे कहफ़ के साथ एक कुत्ता चल पड़ा था तफ़सीर में लिखा है कि क़यामत के दिन अल्लाह तआला उसे इन्सानी शक्ल देंगे और जन्नत अता करेंगे

याद रहे : नेकों के साथ रह कर अगर कुत्ते को जन्नत मिल सकती है तो मोमिन अल्लाह वालों के दामन को पकड़ ले तो क्यूँ जन्नत न मिले |


तीन तबाह करने वाली चीजें

सुफियान बिन उयय्नह र.अ. ने फ़रमाया कि अगर इंसान को अल्लाह त आला तीन तबाह करने वाली चीज़ों से पस्त न फरमाते तो उनका तकब्बुर घमंड और फ़साद हद से ज्यादा बढ़ जाता और कोई चीज़ उनके इस शर को बर्दाश्त करने की ताक़त नहीं रख सकती थी लेकिन अफ़सोस कि इन तबाह करने वाली चीज़ों के बावुजूद वो छलांगें मारता और अकड़ता रहता है

वो तबाह करने वाली चीज़ें ये हैं

1. ग़रीबी व तंगदस्ती

2.  बीमारी

3.  मौत

 

अल्लाह हमें गुरूर व घमंड से और तमाम बुराइयों से बचाए ( आमीन )

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *