क्या क़ुरबानी से पहले बाल या नाखून नहीं काटना चाहिए ? Cutting Hair And Nails

Idul Azaha 2019 :

Cutting Hair And Nails Before Qurbani

क्या इदुल अज़हा में क़ुरबानी से पहले बाल या नाखून नहीं काटना चाहिए ?

 

बकरीद ( Zil Hijj ) का चाँद निकलने के बाद और बकरीद की नमाज़ से पहले बाल कटवाने की और नाखून काटने की इस्लाम में इजाज़त नहीं है |

जी हाँ ये एक आम सवाल है ( Cutting Hair And Nails ) का जो आप के मन में भी होगा और लोगों से इस के बारे में बात करते हुए सुना भी होगा लेकिन क्या वाक़ई ऐसा है, तो चलिए आज हम इसी टॉपिक पर बात करते हैं और इस्लाम में इस का क्या हुक्म है इसको सामने लाते हैं |

हर वो शख्स जिसके नाम ईद उल अज़हा के मौक़े पर क़ुरबानी की जा रही है उसे चाहिए कि ज़िल हिज का चाँद निकलने के बाद और क़ुरबानी से पहले तक अपने बालों और नाखून न काटे फिर जैसे ही क़ुरबानी हो जाये वैसे ही वो अपने बाल व नाखून काट सकता है |

इस के बारे में हदीस का बयान

जैसा कि हदीसों में है कि , यह केवल उस शख्स के लिए लागू होता है जो क़ुरबानी कर रहा है, यानि जिस के नाम क़ुरबानी हो रही है | पूरा परिवार इसका पाबंद नहीं |

For Example ( मिसाल के तौर पर )

जैसे परिवार में 5 लोग हैं, लेकिन उन में सिर्फ एक शख्स के नाम क़ुरबानी हो रही है, तो जिस के नाम क़ुरबानी हो रही है उस को बाल या नाखून काटने से रुक जाना चाहिए , लेकिन उनका परिवार जब भी चाहे तब बालों को काट या ट्रिम करवा सकता है।

क्योंकि पैगंबर मुहम्मद स.अ. ने अपने परिवार को ऐसा करने से कभी नहीं रोका, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाखून और बाल नहीं काटे।

शरीअत में इस अमल का हुक्म क्या है ?

ये अमल मुस्तहब है

वैसे तो ये अमल मुस्तहब है फ़र्ज़ नहीं लेकिन ये याद रखना चाहिए कि ये नबी की सुन्नत है और ऐसा करने पर हम एक सुन्नत पर अमल करने वाले बन जायेंगे एक तरफ क़ुरबानी का सवाब मिलेगा और दूसरी तरफ नबी की सुन्नत पर अमल करने का सवाब होगा |

याद रखें ! एक वक़्त ऐसा आयेगा जब हम एक एक नेकी के लिए तरस जायेंगे और वो वक़्त हिसाबो किताब का होगा तो ऐसा वक़्त आने से पहले क्यूँ न बैठे बिठाये नेकियां इकठ्ठा करते रहें जो हमें उस वक़्त जहन्नम से बचा कर जन्नत की राह हमवार करें |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *