hindi me small dua

Hindi Me Dua | ये 4 दुआएं आपको सिर्फ एक मिनट में कई इनाम दिला सकती हैं

Hindi Me Dua | ये 4 दुआएं आपको सिर्फ एक मिनट में कई इनाम दिला सकती हैं

मैं हमेशा उन दुआओं की तलाश में रहा हूं, जिनसे मुझे ज़्यादा सवाब मिले । मैंने बहुत खोज की और इन 4 दुआओं को पाया, जो कि ज़्यादा वक़्त नहीं लेती हैं और ज़ुबान पर बहुत हलकी हैं लेकिन सवाब के हिसाब से बहुत भारी हैं । इन 4 दुआओं के बारे में अच्छी बात यह है कि आप केवल एक मिनट में ही इनको पढ़ सकते हैं।

इनमें से हर एक दुआ की सच्चाई आप को बताऊंगा और ये भी कि यह इतनी अहम् क्यों है।

दुआ नंबर 1

सुबहानल लाहि व बिहमदिही

Sub Hanal Lahi Wa Bihamdihi

यह दुआ बुखारी की हदीस से साबित होती है जो हज़रत अबू हुरैरा र.अ. ने अल्लाह के रसूल (स.अ.) से रिवायत की है ।

 

दुआ नंबर 2

रब्बिब निली इन्दका बैतन फ़िल जन्नह

Rabbib Ni Li Indaka Baitan Fil Jannah

फ़िरऔन की बीवी, हज़रत आसिया, ने इस दुआ को कई बार पढ़ा , और इसे कुरान शरीफ़ में (66 न. सूरह) में भी जगह दी गयी है |

जहाँ इस दुआ का मतलब है कि ए अल्लाह, मेरे लिए जन्नत में अपने पास एक घर बनाइये

 

दुआ नंबर 3

सुब्हानल लाहि व बिहमदिही , अददा खल्किही , व रिजा नफ्सिही , वा ज़िनाता अरशिही, वा मिदादा कलिमातिह

Subhanal lahi Wa Bihamdihi, Adada Khalqihi, Wa Riza Nafsihi, Wa Zinata Arshihi,Wa Midada Kalimatih

जुवैरिया बिन्ते हारिस र.अ. फरमाती हैं कि एक दिन सुबह नबी स.अ. मेरे घर तशरीफ़ लाये जब वह सुबह की नमाज़ पढ़ रही थीं । अल्लाह के रसूल स.अ. दोपहर में वापस आए तो उन्हें वैसे ही बैठा पाया। तो नबी स.अ. ने पूछा कि क्या आप अभी भी उसी हालत में हैं ( नमाज़ की हालत ) जहां मैंने आपको छोड़ा था? जुवैरिया र.अ. ने हाँ कहा”। तब अल्लाह के नबी (स.अ.) ने ये दुआ के अलफ़ाज़ पढ़े । यह दुआ साहिह मुस्लिम द्वारा साबित है ।

 

दुआ नंबर 4

रब्बना ज़लमना अनफ़ुसाना वइल लम तगफिरलाना वा तरहम्ना लनकू नन्ना मिनल ख़ासिरीन

Rabbana Zalamna Anfusana Wa Il Lam Tagfir Lana Wa Tarhamna la Nakoonanna Minal Khasireen

पैगम्बर आदम (अ.स.) और हव्वा (अ.स.) ने इस दुआ को तब पढ़ा था जब वे शैतान के बहकावे में आ गए थे। उसके बाद अल्लाह SWT से माफी मांगने के लिए ये दुआ की। यह दुआ भी कुरान में (सूरह 7:आयत 23) पर दी गई है।

अल्लाह तआला हमारे छोटी सी कोशिश कुबूल करे, अमीन।

 

इन दुआओं को पढ़ें और याद करें और इसे दूसरों के साथ शेयर ज़रूर करें।

3 thoughts on “Hindi Me Dua | ये 4 दुआएं आपको सिर्फ एक मिनट में कई इनाम दिला सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *