Good Manners for respecting parents

Good Manners For Respecting Parents | 30 आदाब माँ बाप के एहतेराम के लिए

Good Manners For Respecting Parents

30 आदाब माँ बाप के एहतेराम के लिए

दुनिया में हर कामयाबी और तौफ़ीक़, जैसे आख़िरत में जन्नत की कामयाबी, ज़िन्दगी में राहत और सुकून, रिज्क में बेहतरी और बरकत, मुसीबतों व बालाओं से हिफाज़त, ये सब इस बात पर निर्भर है कि आप अपने माँ बाप के साथ कैसा मामला करते हैं |

याद रखें ! इस धरती पर आपके वालिदैन ( Parents ) एक कीमती खज़ाना है इस खजाने को धरती के अन्दर दफ़न होने का इन्तिज़ार न कीजिये, वरना जब आप को अल्लाह तआला औलाद से नवाजेगा तो तब आपको अपने माँ बाप के साथ किया हुआ मामला याद आयेगा |

1. माँ बाप की मौजूदगी में अपना सेलफोन बंद कर दें।

2. उनकी बात अदब और ध्यान से सुनें।

3. उनकी राय और सलाह को ज़रूर मानें।

4. उन्हें मुहब्बत की नज़र से देखें।

5. हमेशा तारीफी अलफ़ाज़ इस्तेमाल करके उनसे बात करें ।

6. उन्हें हमेशा अच्छाई की बातें ही सुनाएँ ।

7. ना पसंदीदा ख़बरें और हालात बताने से बचें ।

8. उनके दोस्तों और क़रीबी लोगों के लिए तारीफ़ के अलफ़ाज़ इस्तेमाल करें ।

9. उनकी कामयाबियों का हमेशा ज़िक्र करते रहें ।

10. उनके साथ बात चीत करने और और उनके मशवरे सुनने से न कतराइये चाहे वो एक ही बात को बार बार दोहराते हों ।

11. उनके गुज़रे हुए ज़माने के हादसों को कभी याद न दिलाएं ।

12. उनके पास हमेशा शांति से और एहतराम के साथ बैठें।

13. कभी भी उनके आईडियास ( Ideas ) को बेकार न समझें।

14. माँ बाप के साथ अपने ताल्लुक़ को कभी न तोड़ें ऐसा न हो वो आपसे बात करने को तरस जाएँ ।

15. उनकी उम्र के एहतेराम में उन्हें पोते और पोतियों में कम ही उलझाएँ ।

16. उनके सामने उनके पोते या पोती को कभी सज़ा न दें |

17. उनके मशवरे और नसीहतें ज़रूर मानें ।

18. उनकी मौजूदगी में उन्हें ही अपना बड़ा मानें न कि खुद को ।

19. उनके सामने कभी भी आपकी आवाज़ ऊंची न होने पाए |

20. उनसे पहले या उनसे आगे न चलें।

21. खाना खाने में उनसे पहल न करें ।

22. कभी भी गुस्से में उनको घूरने की ग़लती न करें ।

23. उन पर गर्व महसूस करें, चाहे वे गर्व महसूस करने लायक न हों।

24. कभी अपने पैर उनके सामने फैला कर न बैठें और न ही पीठ फेर कर बैठें ।

25. उन्हें कभी बुरा भला न कहें या उन सख्त अलफ़ाज़ का इस्तेमाल न करें जो उन्हें चोट पहुंचाते हैं।

26. उनके लिए हमेशा दुआ करते रहें।

27. अपने माँ बाप को यह न दिखाएँ कि आप थके हुए हैं।

28. यदि वे कुछ गलती करते हैं, तो मज़ाक या हंसी न करें।

29. उनकी खिदमत उनके कुछ कहने से पहले करें |

30. उन्हें हर चीज़ और हर सख्स पर तरजीह दें |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *