Muslim Naujawanon Ke Goals

Muslim Naujawanon Ke Goals | 10 चीज़ें मुस्लिम नौजवानों के लिए बहुत ज़रूरी हैं

Muslim Naujawano Ke Goals

10 चीज़ें जो मुस्लिम नौजवानों के लिए बहुत ज़रूरी हैं

1.  सच और सच्चाई का साथ देने वाले बन जाओ

इस दौर में नौजवानों के लिए सच्चा होना सबसे मुश्किल काम है। वे अक्सर माँ-बाप या टीचर्स के डर से झूठ बोलते हैं। मिसाल के तौर पर , अगर आपने अपना होमवर्क नहीं किया है तो आप सजा से बचने के लिए झूठ बोलते हैं। अगर आप कोई गलती करते हैं, तो आप अपने माँ-बाप से सच्चाई छिपाने की कोशिश करते हैं।

लेकिन एक बात हमेशा अपने दिमाग में रखें : अगर आप सच बोलने का फैसला करते हैं, तो आप गुनाहों से दूर रहेंगे, और आप अपने स्कूल और कालेज का काम वक़्त पर करेंगे ताकि आप झूठ बोलने से बच सकें। अगर ऐसा हुआ तो आप इस दुनिया में ही नहीं, बल्कि इसके बाद भी बेहिसाब कामयाबी हासिल करेंगे।

2.  भरोसेमंद बनो

क्या आपके माँ-बाप आप पर भरोसा करते हैं ? क्या आपके टीचर्स और दोस्त ? अगर वे आप पर भरोसा नहीं कर सकते, तो आप उनके साथ कैसे बातचीत कर रहे हैं?

अपनी सोसाइटी में एक ऊंचा मक़ाम हासिल करने के लिए आपको भरोसेमंद बनना सब से ज़्यादा ज़रूरी है । यह आपको आपकी ज़िन्दगी में कामयाब होने में मदद करेगा और आप कभी धोखा नहीं खाएंगे। बस हमारे नबी (स.अ.) की ज़िन्दगी पर एक नज़र डालें। वह अपने साथियों के बीच, अपनी बीवियों के बीच, और ख़ास कर गैर-मुस्लिमों के बीच ऐसा भरोसा कायम किये हुए थे कि वो लोग अपने लोगों को छोड़ कर नबी के पास अपनी अमानतें रखने आते थे |

3. अपने माँ-बाप के शुक्रगुज़ार बनें रहो

आमतौर पर नौजवान अपने माँ-बाप से बचने की कोशिश करते हैं। वे नहीं चाहते कि उनके माँ-बाप उनके ज़िन्दगी में कोई दखल दें। लेकिन माँ-बाप के मुकाबले में इस दुनिया में कोई गाइडेंस बेहतर नहीं है। उनके पास भी आपके बारे में ख्वाब होते हैं और वे इन ख्वाबों को सच होते देखने के लिए तरस रहे हैं। हो सकता है कि उन्होंने बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया हो, जिन्हें आपने देखा नहीं है। इसलिए अपने माँ-बाप के शुक्रगुज़ार रहें और आपनी हर बात में उनकी सलाह लें।

4. सब्र और और ख़ुद पर क़ाबू रखो

क्या आप अपने दोस्त के साथ ड्रिंक करना चाहते हैं? लेकिन चूंकि यह इस्लाम में मना है और इसलिए आप खुद पर कंट्रोल करते हैं।

क्या आप अपने स्कूल या कॉलेज में किसी खूबसूरत लड़की या लड़के को देखने का मौक़ा मिलता है? तो आप अपनी नज़र नीची कर लेते हैं, अगरचे आपका दिल आपको एक और नज़र डालने को चाह रहा है, लेकिन आप इसे अल्लाह की खातिर रोक लेते हैं।

आपके दोस्त ने आपसे झगड़ा किया और आपका दिमाग आपको वापस लड़ने के लिए कहता है, लेकिन आप खुद पर क़ाबू और सब्र रखते हैं ।

इस चैलेंजेस से भरी दुनिया में आप के सामने कुछ मुश्किल हालात आएंगे लेकिन अगर आप सब्र से काम लें तो इंशा अल्लाह आपको कोई पछतावा नहीं होगा और अपनी ज़िन्दगी में दूसरों के मुकाबले ऊंचा मुक़ाम हासिल होगा । अल्लाह तआला आपसे ख़ुश होगा और आख़िरत में कामयाब करेगा |

5. फोकस्ड रहो

अभी कुछ मिनट पहले क्लास में जो कुछ भी सीखा क्या आप उसका एक मुख़्तसर खुलासा (summary) बना सकते हैं? क्या आप किसी काम को करते वक़्त पूरा ध्यान दे सकते हैं?
अगर नहीं तो उसका एकमात्र हल नमाज़ पर ध्यान लगाना है। अगर आप नमाज़ पर पूरा ध्यान देते हैं, तो आप अपने दुसरे कामों में भी फोकस्ड रहना सीख जायेंगे ।

6. पक्के इरादे वाले बनो

अपनी ज़िन्दगी के लिए एक अटल फ़ैसला जरूरी है। अगर आप अपने मक़सद में सच्चे और अटल नहीं हैं, तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि आप कहाँ जा रहे हैं और आपकी ज़िन्दगी का मक्सद क्या है। आपकी सभी सरगर्मियां , आपके स्कूल के काम से लेकर दुआओं तक, वो हासिल न हो पायेगा जो अस्ल में होना था ।

7. बेकार की बातों से बचो

बेकार की बातचीत और गोसिप नौजवानों के बीच एक रिवाज बन गया है। यही चीज़ आपको सही गोल से दूर ले जाएगी । और आप अपनी पढ़ाई पर फोकस्ड नहीं हो पाएंगे और मुस्तकबिल में कुछ बन्ने की ख्वाहिश वहीँ पड़ी रह जाएगी । जिससे फिर आप न सिर्फ इस दुनिया में होंगे, बल्कि इसके बाद भी। इसलिए बेकार की बातों में शामिल न हों।

8. दुनियावी चीज़ों की तरफ़ ज़्यादा मुतवज्जह न हो

नौजवान आखिरत की ज़िन्दगी से अनजान होते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि यह दुनिया ही सब कुछ है इसलिए जितना हो सके हर जाएज़ नाजायेज़ चीज़ का मज़ा लें । हालांकि वे इस बात से अनजान होते हैं कि अल्लाह (swt) उन्हें देख रहा है और वे जो कुछ भी करेंगे उसका उन्हें बदला दिया जाएगा।

अगर आप अल्लाह के हुक्म के मुताबिक़ अपनी ज़िन्दगी गुज़रते हैं , और जवानी के जज़्बात पर कंट्रोल करते हैं तो दोनों जहाँ आप के हैं । 7 ऐसे लोग हैं जिनके लिए अल्लाह उस दिन अपनी साये में रखेगा , जहां उसके अलावा कोई दूसरा साया नहीं होगा । उन में से एक नौजवान जो अल्लाह की इबादत में परवान चढ़ा हो । [बुखारी]

9. अपना वक़्त और पैसा बर्बाद न करो

ग़ैर ज़रूरी चीजों पर दिल खोलकर खर्च करना, टीवी और संगीत में पड़ना ये सब टाइम वेस्ट करने वाली चीज़ें हैं । इसलिए खायें और पियें लेकिन हद से आगे न बढ़ें ।

10. नेक बनो

अगर आप अल्लाह के नेक बन्दे हैं, तो ऊपर दी गयी सभी चीज़ें आप में होंगी | अगर आप में ये बात आ गयी कि अल्लाह आपको हर वक़्त देख रहा है; तो नतीजा ये होगा कि आप अपने माँ बाप के शुक्र गुज़ार बनेंगे, सच्चे और भरोसेमंद बनेंगे, बेकार की बातों से बचेंगे, आदि, इसी तरह आप अल्लाह के नेक बन्दे बन जायेंगे |

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *