Epilepsy | मिर्गी ( Mirgi )

Epilepsy | मिर्गी ( Mirgi ) सख्त बीमारी या कोई तकलीफ़ हो तो क्या पढ़ें ?

Epilepsy | मिर्गी ( Mirgi )

सख्त बीमारी या कोई तकलीफ़ हो तो क्या पढ़ें ?

हम में से हर शख्स किसी न किसी बीमारी उलझन या तकलीफ़ में मुब्तला रहता है और कभी कभार ये तकलीफ़ और बीमारी ख़त्म होने का नाम नहीं लेती है |

उन ही बीमारियों में से एक बीमारी मिर्गी ( Epilepsy ) है जिस में इंसान पर वक़्त वक़्त से दौरे आते रहते हैं और इलाज करने पर भी जल्दी इस से छुटकारा नहीं मिल पाता है और इस उलझन से निकल नहीं पाता है |

यहाँ पर हम एक क़ुरानी दुआ बताने जा रहे हैं जिसे अगर पढ़ा जाये तो न सिर्फ़ मिर्गी की बीमारी से बल्कि कोई दूसरी सख्त बीमारी या तकलीफ हो तो इंशा अल्लाह उस से ज़रूर नजात मिल सकती है

मिर्गी, ( Epilepsy ) सख्त बीमारी या तकलीफ़ की दुआ

ये वो दुआ है जिसको अय्यूब अ.स. ने अपनी बीमारी की हालत में की थी जब वो बहुत सख्त बीमार थे

जिसे मिर्गी के दौरे पड़ते हों उसे सात बार पानी पर दम कर के पिलाते रहें इंशा अल्लाह जल्द शिफ़ा मिलेगी वो दुआ ये है ….

Epilepsy | मिर्गी ( Mirgi )

Hindi : रबबि इन्नी मस सनियज़ ज़ुर्रु व अंता अरहमुर राहिमीन

 Translation : ए मेरे रब मुझे तकलीफ़ पहुंची है और तू सब से ज़्यादा रहम करने वाला है ( सूरह अम्बिया :83 )

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *