14 sajde quran me

14 Sajde Quran Me Aur Iske Fayde | क़ुरान में कौन सी आयतें पढ़ कर सज्दा किया जाता है

14 Sajde Quran Me Aur Iske Fayde

क़ुरान में कौन सी आयतें पढ़ कर सज्दा किया जाता है

 

14 सजदों की आयात पढ़ कर दुआ की क़ुबूलियत

पूरे क़ुराने करीम में 14 सजदे की आयतें हैं इन सब को एक ही बैठक में तरतीब के साथ पढ़ा जाये और हर आयत पर सजदा किया जाये फिर इस के बाद दुआ की जाये तो इंशा अल्लाह ज़रूर क़ुबूल होगी और अगर मुसीबत ज़दाह और परेशान शख्स है तो उसकी मुसीबत और परेशानी बहुत जल्द दूर हो जाएगी |

ये हमारे बुज़ुर्गाने दीन का मुजर्रब अमल है जिसको किताब नूरुल इज़ाह में ज़िक्र किया गया है

सज्दा इबादत की आला अलामतों में से एक है। और इसे सबसे अफ़ज़ल और आला के सामने हम अपने जिस्म के सबसे बेशकीमती हिस्से यानी अपने माथे को जमीन पर रखते हैं, यह वह वक़्त होता है जब हम अपने रब के सबसे करीब होते हैं। पैगंबर (स.अ.) ने फ़रमाया,

इंसान अपने रब के सबसे करीब उस वक़्त होता है, जब वह सज्दे में हो, तो इस लिए उस वक़्त दुआएं ज़्यादा करो । [एक-Nasai]

सजदे कई प्रकार के होते है, वो सजदे जो आम नमाज़ों में रोज़ाना करते हैं वो फ़र्ज़ होते हैं । एक और सज्दा जो वाजिब है और ये कुरान की कुछ आयातों को पढने के बाद करना होता है।

1

Hindi : इन्नल लज़ीना इन्दा रब्बिका ला यस्तक बिरूना अन इबादतिही व युसब बिहूनहू व लहू यस्जुदून

Translation : बेशक जो (फ़रिश्ते) तुम्हारे रब के पास हैं वो इस की इबादत से तकब्बुर नहीं करते बल्कि उसकी पाकी बयान करते हैं और उस के सामने सजदे बजा लाते हैं

2

Hindi : व लिल लाहि यस्जुदु मन फिस सामावाती वल अरज़ि तौअव व करहव व ज़िलालहुम बिल गुदूव्वि वल आसाल

Translation : जो चीज़ें आसमानों और ज़मीन में हैं वो चाहते न चाहते सुबहो शाम अल्लाह ही को सजदा करते हैं

3

Hindi : यखाफूना रब्बहुम मिन फौकिहिम व यफ़अलूना मा युअमरून

Translation : वो अपने परवरदिगार के अज़ाब से डरते रहते हैं और जिन बातों का हुक्म दिया जाता है उन को अंजाम देते रहते हैं

4

Hindi : व यखिर रूना लिल अज्कानि यब्कूना व यजीदुहुम खुशूआ

Translation : वो रोते हुए थोडियों के बल गिर जाते हैं और ये चीज़ उनके ख़ुशू और खुज़ू को बढ़ा देती है

5

Hindi :  उलाइकल लज़ीना अन अमल लाहु अलैहिम मिनन नबिय यीना मिन ज़ुररिय यति आदमा वमिम मन हमलना मअ नूह वमिन ज़ुररिय यति इबराहीमा व इसराइला व मिम्मन हदैना वज तबैना इज़ा तुतला अलैहिम आयातुर रहमानि खर्रू सुज्जदव व बुकिय्या

Translation : यही वो अम्बिया हैं जिन पर अल्लाह ने इनआम किया है, जो आदम की नस्ल से और उन लोगों की नस्ल से हैं, जिन को हम ने नूह के साथ सवार किया, और इब्राहीम व इस्राईल ( याक़ूब ) की औलाद में से और उन में से जिन को हम ने हिदायत दी और उन को चुन लिया, जब रहमान की आयतें उनको सुनाई जाती है तो सजदों में रोते हुए गिर जाते हैं

6

14 sajde quran me

Hindi : अलम तरा अन्नल लाहा यस्जुदु लहू मन फिस समावाती वमन फ़िल अर्जि वश शम्सु वल कमरू वन नुजूमु वल जिबालु वश शजरू वद दवाब्बू व कसीरुम मिनन नास व कसीरून हक्का अलैहिल अज़ाब वमय युहिनिल लाहु फ़मा लहू मिम मुकरिम इन्नल लाहा यफ़अलु मा यशा

Translation : ( ए लोगों ! ) क्या तुमने नहीं देखा कि जो कुछ ज़मीनों असमान में है वो और सूरज, चाँद, सितारे, पहाड़, दरख्त, चौपाये, और बहुत से आदमी अल्लाह के सामने झुके हुए हैं, और बहुत से लोग वो हैं जो अज़ाब के मुस्तहक हो चुके हैं, अल्लाह जिसको ज़लील कर दे उसको कोई इज्ज़त दे नहीं सकता, यक़ीनन अल्लाह जो चाहते हैं करते हैं

7

14 sajde quran me

Hindi : व इज़ा कीला लहुमुस जुदू लिर रहमानी कालू वमर रहमान अनस्जुदु लिमा तअ’मुरुना व ज़ादहुम नुफूरा

Translation : जब उन से कहा जाता है कि खुदाए रहमान को सजदा करो तो कहते हैं : रहमान क्या चीज़ हैं ? क्या तुम जिसके बारे में में हुक्म दो, हम उसको सजदा करने लगें ? और ये बात कि ( सजदा करो ) उन के नफरत को बढ़ा रही है

8

14 sajde quran me

Hindi : अल्लाहु ला इलाहा इल्ला हुवा रब्बुल अरशिल अज़ीम

Translation : अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं,वही अरशे अज़ीम के मालिक हैं

9

14 sajde quran me

Hindi : इन्नमा युअमिनु बि आयातिनल लज़ीना इज़ा ज़ुक्किरू बिहा खर्रू सुज्जदव व सबबहू बिहम्दी रब्बिहिम वहुम ला यस्तक बिरून

Translation : हमारी आयातों पर वही लोग ईमान रखते हैं, जिनका हाल ये है कि जब उनको इन आयत के ज़रिये नसीहत की जाती है तो सजदों में गिर पड़ते हैं, और अपने रब की तारीफ करते हुए उस की पाकी बयान करते हैं और वो तकब्बुर नहीं करते

10

14 sajde quran me

Hindi : काला लक़द ज़लामका बि सुआलि नअ’जतिका इला निआजिह व इन्ना कसीरम मिनल खुलाताई ल यब्गी ब अजुहुम अला बअज़ इल्लल लज़ीना आमनू व अमिलुस सलिहाति व क़लीलुम माहुम व ज़न्ना दाऊदु अन्नमा फतन्नाहू फस्तग फरा रब्बहू व खर्रा राकिअव व अनाब

Translation : दाऊद ने कहा : ये अपनी दुम्बियों के साथ तुम्हारी दुम्बी का मुतालबा करके वाक़ई तुम पर ज्यादती कर रहा है और अक्सर शुरका एक दुसरे पर ज्यादती करते रहते हैं, सिवाए उन लोगों के जो ईमान लाये और उन्होंने नेक अमल किये, और ऐसे लोग बहुत कम हैं और दाऊद समझ गए कि हम ने उस को आजमाया है चुनांचे उस ने अपने रब से माफ़ी की दरख्वास्त की, सजदे में गिर पड़े, और तौबा की

11

14 sajde quran me

Hindi : फ़ इनिस तक्बरू फ़ल लज़ीना इन्दा रब्बिका युसब बिहूना लहू बिल लैली वन नहारि वहुम ला यस्अमून

Translation : फिर अगर ये लोग तकब्बुर करें ( यानी अल्लाह की इबादत न करें तो अल्लाह को इसकी कोई परवाह नहीं ) जो फ़रिश्ते आप के रब के पास हैं वो दिनों रात उस की पाकी बयान करते रहते हैं और कभी नहीं उकताते हैं

12

Hindi : फ़स जुदू लिल लाहि वअ’ बुदू

Translation : अब तो अल्लाह के सामने झुक जाओ और इबादत करो

13

Hindi : व इज़ा कुरिआ अलैहिमुल क़ुरआनु ला यस्जुदून

Translation : जब उन पर क़ुरान पढ़ा जाता है तो सजदा नहीं करते हैं

14

Hindi : कल्ला ला तुति अहु वस्जुद वक तरिब

Translation : देखिये, उस कहा न मानिये, सजदा करते रहिये और अल्लाह का क़ुर्ब हासिल करते रहिये

 

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

One thought on “14 Sajde Quran Me Aur Iske Fayde | क़ुरान में कौन सी आयतें पढ़ कर सज्दा किया जाता है

  1. shukriya aap ka sijda 14 hain batane ka
    agar ho sake to para number aur ayat number hota to assani hota sijda karne k liye.
    shukriya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *