Why Do Muslims Like Ronaldo | 3 वजहें जिनसे मुसलमान रोनाल्डो को पसंद करते हैं

ronaldo news

Why Do Muslims Like Ronaldo

3 वजहें जिनसे मुसलमान रोनाल्डो को पसंद करते हैं

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ( Cristiano Ronaldo ) जिसने हाल ही में यूरो 2020 प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोका कोला की दो बोतलें अपने डेस्क से हटा कर अलग रख दीं, और पानी की बोतल को आगे बढ़ा दिया जिससे ऑनलाइन हर प्लेटफार्म पर उनकी जम कर तारीफ़ की गयी |

और रोनाल्डो जो कि इस समय न सिर्फ़ सर्वश्रेष्ठ और अज़ीम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक है, बल्कि वह मज़लूमों का साथ देने वाला, इंसानियत का रखवाला, उसको को बढ़ावा देने वाला, और दरिंदगी के ख़िलाफ़ खड़ा होने वाला इंसान भी है |

और अपने इन्हीं कामों की वजह से वो सिर्फ़ मैदान का फ़तह करने वाला अज़ीम इंसान ही नहीं बना, बल्कि मैदान के बाहर दिलों को फ़तह करने वाला अज़ीम इंसान भी बना और इसी वजह से पूरी दुनिया में उसके फैन मौजूद हैं |

cheristiano ronaldo news hindi

यहाँ पर हम 3 ऐसी बातें बताने जा रहें हैं जिनकी वजह से न सिर्फ मुसलमान रोनाल्डो को पसंद करते हैं बल्कि उसे इंसानियत का हमदर्द जानते हैं

1.रोनाल्डो इंसानी हुक़ूक़ (Human Rights ) की वकालत करता है

इंसानियत के इस रखवाले ने हमेशा फ़लस्तीनियों पर हो रहे ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ बलंद की, और ये बात कभी नहीं छुपायी कि वो फ़लस्तीनियों के साथ है, उसने कई बार फ़लस्तीन के लिए अपना समर्थन ज़ाहिर किया है, आप ने देखा होगा कि जब वह एक फ़लस्तीनी लड़के से मिला, जिसके परिवार को इस्राइल वालों ने आग से जला कर मार दिया था |

तो रोनाल्डो ने इस पांच साल के अहमद दावाबचेह ( Ahmed Dawabcheh ) के साथ फोटो खिंचवाई, और उस छोटे लड़के को रियल मैड्रिड की जर्सी दी जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर मौजूद थे ।

ronaldo islamic news

इसके अलावा बच्चों के साथ उनके कई ऐसे चैरिटी काम हैं जिनकी वजह से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फिलिस्तीन में पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर चुना गया।

2. वह चैरिटी और दान करने में बहुत Active हैं

रोनाल्डो कई चैरिटी में हिस्सा ले चुका है। वो कैंसर से पीड़ित बच्चों की और सीरिया में जंग से पीड़ित लोगों की मदद कर रहा है। इतना ही नहीं उसने अपनी कमाई का एक हिस्सा फ़लस्तीनी भाइयों को भी दान कर दिया जो बेहद जरूरतमंद हैं।

सीरिया के बच्चों का समर्थन करते हुए उसने एक video रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कहा कि वे बच्चे ही असली हीरो हैं। और उनका हौसला बढ़ाया कि ना उम्मीद मत हों क्योंकि दुनिया उनके साथ है, जिसमें वह (रोनाल्डो) भी शामिल हैं।

3. वह दुनिया में भलाई को रिवाज देना चाहता है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उनकी फुटबॉल परफोर्मेंस एक अज़ीम खिलाडी की है । रोनाल्डो कि मार्केट वैल्यू 54.5 मिलियन डॉलर है, उनके पूरे करियर में बहुत सारी उपलब्धियां ( Achievements ) हैं।

लेकिन उसने अपनी तमाम कामयाबियों को और एक बड़े खिलाड़ी की पावर को दुनिया के बदलने में, भलाई को आम करने में, कमजोरों की मदद करने में, पीड़ितों के साथ खड़ा होने में इस्तेमाल कर रहा है, और इस काम के लिए दुसरे खिलाडियों को भी अपने साथ मिलाने की कोशिश कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *