Surah ikhlaas ke fayde | सूरह इखलास पढ़ने वालों को सबसे बड़ी खुशी मिलती है, कैसे?

surah ikhlaas ke fayde

Surah Ikhlaas Ke Fayde

सूरह इखलास पढ़ने वालों को सबसे बड़ी खुशी मिलती है, कैसे?

सूरह इखलास ( क़ुल हुवल लाहु ) कुरान में एक सूरह है जो बहुत ही छोटी है लेकिन इसकी अहमियत बहुत ज़्यादा है, लेकिन इस से किसी की ज़िन्दगी में क्या फ़ायदा हो सकता है ? जानने के लिए पढ़ते रहें ।

Soorah Ikhlaas Ki Fazilat

नबी करीम स.अ. ने सहाबा से फ़रमाया कि तुम में से किसी के लिए ये मुमकिन नहीं कि कुरान का एक तिहाई हिस्सा एक रात में पढ़ा करे, सहाबा को ये अमल मुश्किल लगा तो उन्होंने अर्ज़ किया या रसूलल लाह हम में से कौन इसकी ताक़त रखता है, तो नबी स.अ. ने फ़रमाया : सूरह इखलास कुरान का एक तिहाई हिस्सा है ( यानि इसके पढने पर एक तिहाई कुरान के पढ़ने का सवाब मिलेगा )

Surah Ikhlaas Ke Benefits | सूरह इखलास के फ़ायदे

और इस सूरह के पढ़ने से आपकी अक्ल में इज़ाफ़ा होता है।

और आप जो काम कर कर रहे हों ( पढाई या कोई मकसद ) उसमें कामयाबी मिलेगी

एक और बात जो इस सूरह के बारे में सबसे दिलचस्प है कि जो कोई भी इसे रेगुलर पढ़ता है वो सभी तरह के रोगों और वायरल संक्रमणों से महफ़ूज़ हो जाता है।

मुश्किल वक़्त का सामना कर रहे कई लोगों को रोहानी बुजुर्गों ने सूरह इखलास का वज़ीफ़ा बताया था और उनमें से ज्यादातर ने इस सूरह को नियमित रूप से पढ़ने के बाद इतमिनान और अंदरूनी खुशी का तजरिबा किया ।

Soorah Ikhlaas Par Hadees

मुहम्मद पैगंबर SAW ने फ़रमाया , “जो कोई भी सूरह इखलास को दस बार पढ़ता है, अल्लाह उसके लिए जन्नत में घर बनाएगा”

Surah ikhlaas ke fayde

सूरह इखलास पढ़ने वाले लोगों के लिए दो सबसे बड़ी खुशखबरी हैं, एक दुनिया और दूसरी आख़िरत में

1. अपने कारोबार या काम में कामयाबी : अगर आपको किसी काम के करने में मुश्किल हो रही है (नौकरी या कोई दूसरी घरेलू समस्या) तो आज से ही इस सूरह का पढ़ना शुरू कर दें जिसका नतीजा बहुत जल्द आपको हैरान कर देगा , इंशाअल्लाह।

2. जन्नत में घर : कौन नहीं चाहता कि उसका घर जन्नत में बने ? जाहिर है, हर कोई यह चाहता है! इसलिए सूरह इखलास को दस बार पढ़ने से आप जन्नत में अपना घर बना सकते हैं, और यह बात हमारे प्यारे पैगंबर मुहम्मद (स.अ.) की हदीस से साबित है।

सूरह इखलास हिन्दी और इंग्लिश में पढने के लिए क्लिक करें

नोट : अगर ये इनफार्मेशन आपको पसंद आए तो इसको नीचे दिए गए शेयरिंग बटन से शेयर ज़रूर करें | अल्लाह आपका और हमारा हामी व मददगार हो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *