Surah Al Rahman Benefits hindi

Surah Al Rahman Benefits Hindi | सूरह रहमान के 7 फ़ायदे

Surah Al Rahman Benefits Hindi

सूरह रहमान के 7 फ़ायदे

आपने सूरह रहमान (Surah Rahman ) के बारे में ज़रूर सुना होगा,यह कुरान की सबसे बड़ी सूरह में से एक है। इस सुरह में हमारी रोज़ाना की ज़िन्दगी में आने वाली बीमारियों और कठिनाइयों का हल मौजूद है । यह कुरान की 55 वीं सुरह है जिसमें 78 आयतें हैं। इस सूरह में एक आयत है जो बार बार दोहराई गयी है वो आयत ये है….

Surah Al Rahman Benefits Hindi

रहमान अल्लाह का नाम है

सूरह अर रहमान का नाम अल्लाह के सबसे खूबसूरत नामों में से एक है। इस सूरह के कई फ़ायदे हैं जिन को अब आप पढने जा रहे हैं ।

सूरह रहमान के फायदे

सूरह रहमान के बेशुमार फायदे कुछ इस तरह हैं :

मरीजों के लिए : सूरह रहमान कैंसर, एचसीवी, ब्लडप्रेशर, दिल की बीमारियाँ और कई दूसरी बीमारियों का इलाज है । अगर रोजाना सूरह रहमान को सुना जाये तो अल्लाह तआला के फ़ज़ल से मरीज इंशा अल्लाह ठीक हो जाएगा।

शादी के लिए : जो माँ बाप अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत परेशान हैं , वो इस सूरह की तिलावत को अपना मामूल बना लें यक़ीनन उन्हें कुछ ही दिनों में इसका फ़ायदा मिलेगा। इस मक़सद के लिए इस सूरह को कुछ इस तरह पढ़ें…

रोज़ाना एक ही वक़्त में और एक ही जगह पर 21 दिनों तक सूरह रहमान पढ़ें । इस मक़सद के लिए यह बहुत मुनासिब वज़ीफ़ा है।

दिल को पाक करने के लिए : एक व्यक्ति जो ईशा की नमाज़ के बाद रोज़ाना सूरह रहमान पढ़े, तो इससे उसका दिल पाक साफ़ हो जायेगा, और आप पाकीज़गी की हालत में मरेंगे।

समस्याओं को हल करने के लिए : क्या आप अपनी ज़िन्दगी में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं? यह सूरह हर समस्या का हल है। अगर आप सूरह अल-रहमान लिखकर हर समय अपने साथ रखते हैं, तो इंशा अल्लाह आपकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी ।

हिफ़ाज़त के लिए : जो शख्स सुबह के वक़्त सूरह रहमान पढ़ता है, तो अल्लाह एक फ़रिश्ते को किसी भी तरह के खतरे और कठिनाई से हिफ़ाज़त के लिए भेजता है, जो सूरज डूबने तक उसकी हिफाज़त करता है । अगर आप रात में इसे पढ़ते हैं तो एक फ़रिश्ता तब तक पहरा देगा जब तक कि आप जाग नहीं जाते।

क़यामत के दिन मदद के लिए : अगर आप रोज़ाना सूरह रहमान की तिलावत करते हैं तो ये क़यामत के दिन आपको होने वाली परेशानी से महफ़ूज़ रखेगी |

तो, जो कोई भी कैंसर जैसी पुरानी बीमारी का सामना कर रहा है, उसे कुछ दिनों तक रोजाना सूरह रहमान को सुनना चाहिए। वह यक़ीनन इस बीमारी से छुटकारा पा लेंगे। शादी में रुकावट, नौकरी के मसले, सेहत, फ़ैमिली झगड़े या कई दूसरी समस्याओं को सूरह अल रहमान को सुनकर हल किया जा सकता है।

इस पोस्ट को आप खूब शेयर करें हो सकता है किसी को इसकी सख्त ज़रुरत हो 

3 thoughts on “Surah Al Rahman Benefits Hindi | सूरह रहमान के 7 फ़ायदे

  1. माशा अल्लाह बहोत ही खूबसूरत अंदाज़ में सूर ए रहमान की फजीलत बयान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *