WhatsApp Channel Join Now

10 duayen for daily Muslim life | 10 असरदार दुआएँ रोज़ाना पढ़ें

10 duayen for daily Muslim life

10 duayen for daily Muslim life |

10 असरदार दुआएँ रोज़ाना पढ़ें

हमारी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर कभी खुशी, कभी ग़म, कभी राहत और कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है और परेशानी तो परेशानी, कभी तो ऐसे हालात हो जाते हैं कि इंसान खुद को बिल्कुल बेबस महसूस करता है, लेकिन एक मोमिन का असली सहारा हमेशा दुआ होती है, जिससे उस बेबसी की दवा मिलती है तो इसलिए आज हम आज हम 10 duayen for daily Muslim life बताएँगे जो आपको रोज़ाना पढ़नी हैं |

रसूलुल्लाह ﷺ ने फरमाया:
“दुआ इबादत का सार है।” (तिर्मिज़ी)

यानी जब आप अपने रब से दुआ करते हैं, तो आप उसकी रहमत और उसकी क़ुदरत का दरवाज़ा खटखटाते हैं और आप को मालूम होना चाहिए कि रब का दरवाज़ा खटखटाया जाये और वो न खुले ,ऐसा नहीं हो सकता, और याद रखना कि ये दुआएं सिर्फ़ अल्फ़ाज़ नहीं हैं, बल्कि एक बंदे का अपने रब से सीधा कनेक्शन और ताल्लुक़ बनाती हैं, अल्लाह की हिफ़ाज़त में ले आती हैं और बेचैन दिल को सुकून फ़राहम करती हैं|

और सब से बड़ी बात कि ये दुआएं पढ़ना हमारे नबी की सुन्नत है और नबी की सुन्नत तो अपने आप आप में ख़ुद इबादत का ज़रिया है, यानि दुआओं का फ़ायदा तो मिलेगा ही, साथ में सुन्नत पर अमल करने सवाब भी मिलेगा | मेरे ख़याल से तो ऐसा कोई भी नहीं होगा जो ये दो-दो फ़ायदे हासिल करने के लिए 24 घंटे में चन्द मिनट भी न निकाल सके और इन दुआओं को न पढ़ सके, तो चलिए पढ़ते हैं (10 duayen for daily Muslim life)

10 duayen for daily Muslim life

1. हिफ़ाज़त की दुआ

Arabic : بِسْمِ اللّٰهِ الَّذِيْ لَا يَضُرُّ مَعَ اسْمِهِ شَيْءٌ فِي الْأَرْضِ وَلَا فِي السَّمَاءِ وَهُوَ السَّمِيعُ الْعَلِيمُ

Hindi : बिस्मिल्लाहिल लज़ी ला यदुर्रु म’अस्मिही शय्उन फिल अरदि वला फ़िस समाइ व हुवस समीउल अलीम

Meaning : अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ जिसके नाम के साथ ज़मीन और आसमान में कोई चीज़ नुक़सान नहीं पहुँचा सकती, और वही सब कुछ सुनने वाला, सब कुछ जानने वाला है।

2. पनाह की दुआ

Arabic: أَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللّٰهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرِّ مَا خَلَقَ

Hindi: अऊज़ु बि-कलिमातिल लाहित् ताम्माति मिंन शर्रि मा ख़लक़

Meaning: मैं अल्लाह के मुकम्मल कलिमात के ज़रिए उसकी मख़्लूक़ के हर शर से पनाह चाहता हूँ।

3. तौहीद की दुआ

Arabic: اللّٰهُ اللّٰهُ رَبِّي لَا أُشْرِكُ بِهِ شَيْئًا

Hindi: अल्लाह अल्लाहु रब्बी ला उशरिकु बिही शय्आ

Meaning: अल्लाह, अल्लाह मेरा रब है, मैं उसके साथ किसी को शरीक नहीं करता।

10 duayen for daily Muslim life

4. रहमत मांगने की दुआ

Arabic: يَا حَيُّ يَا قَيُّومُ بِرَحْمَتِكَ أَسْتَغِيثُ

Hindi: या हय्यु या क़य्यूम बिरह मतिका अस्तग़ीस

Meaning: ऐ हमेशा ज़िंदा और हर चीज़ को क़ायम रखने वाले, मैं तेरी रहमत के ज़रिए मदद चाहता हूँ।

5. हज़रत यूनुस अ.स. की दुआ

Arabic: لَا إِلٰهَ إِلَّا أَنْتَ سُبْحَانَكَ إِنِّي كُنْتُ مِنَ الظَّالِمِينَ

Hindi: ला इलाहा इल्ला अंत सुब्हानका इन्नी कुन्तु मिनज़ ज़ालिमीन

Meaning: तेरे सिवा कोई माबूद नहीं, तू पाक है, बेशक मैं ज़ालिमों में से था।

6. आफ़ियत की दुआ

Arabic: اللّهُمَّ عَافِنِي فِي بَدَنِي، اللّهُمَّ عَافِنِي فِي سَمْعِي، اللّهُمَّ عَافِنِي فِي بَصَرِي، لَا إِلٰهَ إِلَّا أَنْتَ

Hindi: अल्लाहुम्म आफ़िनी फी बदनी, अल्लाहुम्म आफ़िनी फी सम्अ़ी, अल्लाहुम्म आफ़िनी फी बसरी, ला इलााहा इल्ला अंता।

Meaning: ऐ अल्लाह! मेरे जिस्म में आफ़ियत अता फ़रमा, ऐ अल्लाह! मेरे कानों में आफ़ियत अता फ़रमा, ऐ अल्लाह! मेरी आँखों में आफ़ियत अता फ़रमा। तेरे सिवा कोई माबूद नहीं।

7. नेमतों की हिफ़ाज़त की दुआ

Arabic: اللّٰهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ زَوَالِ نِعْمَتِكَ، وَتَحَوُّلِ عَافِيَتِكَ، وَفُجَاءَةِ نِقْمَتِكَ، وَجَمِيعِ سَخَطِكَ

Hindi: अल्लाहुम्म इन्नी अऊज़ु बिका मिन ज़वालि नि’अमतिका, व तहव्वुलि ‘आफ़ि-यतिक, व फुजाअति निक्मतिक, व जमीइ स-ख़तिक

Meaning: मैं तेरी नेमत के खत्म हो जाने, आफ़ियत के बदल जाने, अचानक अज़ाब आने और तेरे हर ग़ुस्से से पनाह चाहता हूँ।

8. बुराईयों से पनाह की दुआ

Arabic: اللّٰهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ مُنْكَرَاتِ الْأَخْلَاقِ، وَالْأَعْمَالِ، وَالْأَهْوَاءِ، وَالْأَدْوَاءِ

Hindi: अल्लाहुम्म इन्नी अऊज़ु बिका मिम मुनक़रातिल अख़लाक़, वल अ’अमाल वल-अहवाइ वल-अदवाइ

Meaning: मैं बुरे अख़लाक़, बुरे आमाल, नफ़्सानी ख्वाहिशात और बीमारियों से तेरी पनाह चाहता हूँ।

9. ग़म और परेशानी दूर करने की दुआ

Arabic: اللّٰهُمَّ إِنِّي عَبْدُكَ، وَابْنُ عَبْدِكَ، وَابْنُ أَمَتِكَ، نَاصِيَتِي بِيَدِكَ، مَاضٍ فِيَّ حُكْمُكَ، عَدْلٌ فِيَّ قَضَاؤُكَ…

Hindi: अल्लाहुम्म इन्नी अब्दुक, वब्नु अब्दिक, वब्नु अ-मतिक, नासियती बि-यदिक, मादिन फ़ी हुकमिक, अदलुन फ़ी क़दाउक

Meaning: ऐ अल्लाह! मैं तेरा बंदा हूँ, और तेरे एक बंदे का बेटा हूँ, और तेरी एक बंदी का बेटा हूँ। मेरी पेशानी तेरे हाथ में है, मुझ पर तेरा हुक्म जारी है, और तेरा फैसला मेरे हक़ में इनसाफ़ पर मबनी है।

10. शुक़्र और फज़ीलत की दुआ

Arabic:  الْـحَمْـدُ لِلّٰهِ الَّذِي عَافَانِي مِمَّا ابْتَلَاكَ بِهِ وَفَضَّلَنِي عَلَى كَثِيرٍ مِّمَّنْ خَلَقَ تَفْضِيلًا

Hindi: अल्हम्दु लिल्लाहिल लज़ी ‘आफानी मिम्मब् तलाका बिह, व फद्द-लनी अला कसीरिम मिम्मन ख़-लक़ तफ़ज़ीला

Meaning:  तमाम तारीफ़ उस अल्लाह के लिए है जिसने मुझे उस आज़माइश से बचाया जिसमें तुझे डाला और मुझे अपनी मख़्लूक़ पर फज़ीलत दी।

नतीजा

ये 10 असरदार दुआएँ को सिर्फ़ सिर्फ़ ज़ुबान से निकलने वाले अल्फ़ाज़ मत समझ लेना, बल्कि ये ईमान वाले के लिए ढाल की हैसियत रखती हैं। अगर इन्हें सच्चे दिल से पढ़ा जाए, तो ये न सिर्फ़ हमारी दुनिया को आसान बनाएँगी बल्कि आख़िरत में भी रौशनी का सबब बनेंगी। इसलिए इन्हें याद करने की कोशिश कीजिए और, अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में पाबन्द हो जाइये इस तरह कि जिस दिन मौत आये उस दिन भी आपने ये दुआएं पढ़ी हों ।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *