WhatsApp Channel Join Now

7 Powerful Habits to Keep Shaitan Away | शैतान से बचने के 7 असरदार तरीके

7 Powerful Habits to Keep Shaytan Away

7 Powerful Habits to Keep Shaitan Away |

शैतान से बचने के 7 असरदार तरीके

कुरआन में शैतान का लफ्ज़ क़रीबन 70 बार आया है वो शैतान हमें दिखता भी नहीं है लेकिन हमारी आँखों से ओझल होते हुए भी हमको हमारे रास्ते से भटकाने की ताकत रखता है लेकिन अगर अल्लाह से ताल्लुक़ रखने वालों और उसके बताये तरीक़ों पर चलने वालों के सामने शैतान की एक नहीं चलती तो आज हम शैतान से बचने के 7 असरदार तरीके बताएँगे (7 Powerful Habits to Keep Shaitan Away) जिनको कुरआन और हदीस में बार बार बताया गया है

Story Of Shaitan | शैतान की कहानी 

शैतान की असलियत को कुरआन ने साफ़ तौर पर लिखा है कि जब अल्लाह तआला ने आदम अ.स. को मिट्टी से बनाया तो फरिश्तों से कहा कि इनको सज्दा करो, तो सारे फरिश्तों ने सजदा किया, लेकिन शैतान (जिस का नाम उस वक़्त अज़ाजील था ) उसने कहा कि मैं आग का बना हुआ हूँ और वो मिट्टी से बना है, तो भला मैं उसके सामने झुकूँगा, उसने घमंड में आकर सज्दा नहीं किया।

उसकी इस शरारत पर अल्लाह तआला ने उसे जन्नत से निकाल दिया । वहां से निकाले जाने पर शैतान की हसद और जलन इस क़दर बढ़ गयी कि उसने क़सम खाई कि अब वह आदम अ.स. की तमाम औलाद को आगे से, पीछे से, दाहिने से और बाएँ से हर तरफ़ से गुमराह करेगा, ताकि वो लोग भी उसके जैसी नाफरमानी कर लगें । इसको कुरआन की आयत में बयान किया गया है

ثُمَّ لَآتِيَنَّهُمْ مِن بَيْنِ أَيْدِيهِمْ وَمِنْ خَلْفِهِمْ وَعَنْ أَيْمَانِهِمْ وَعَنْ شَمَائِلِهِمْ وَلا تَجِدُ أَكْثَرَهُمْ شَاكِرِينَ 

 

फिर मैं उनके पास आऊँगा उनके सामने से, और उनके पीछे से, और उनके दाहिने से, और उनके बाएं से; और तू उनमें से ज़्यादातर को शुक्र गुज़ार नहीं पाएगा।”

 

(सूरह अल-आराफ़, आयत 17)

क़यामत के दिन शैतान

शैतान क़यामत के दिन अपने सभी फ़ॉलोअर्स से कहेगा: ‘मैंने तुम से कोई ज़बरदस्ती नहीं की थी। मैंने सिर्फ़ तुम्हें बुलाया और तुमने मेरी बात मानी। अब ख़ुद को दोष दो, मुझे नहीं।’ सोचिए, उस दिन शैतान आपकी मदद नहीं करेगा। इसीलिए कुरान में अल्लाह तआला ने हमें इस बात से आगाह कर दिया है कि وَلَا تَتَّبِعُوا خُطُوَاتِ الشَّيْطَانِ शैतान के बहकावे में मत आना और उसकी दो वजह बतायीं एक ये कि إِنَّهُ لَكُمْ عَدُوٌّ مُبِينٌ वह तुम्हारा खुला हुआ दुश्मन है।” और दूसरी वजह बताईفَإِنَّهُ يَأْمُرُ بِالْفَحْشَاءِ وَالْمُنْكَرِ ۗ कि वो तुमको सिर्फ़ बेहयाई और बुराई की तरफ़ ले जाता है |

इन सात तरीक़ों की पावर

खैर वो कितना ही ख़तरनाक क्यूँ न हो, अल्लाह ने हमें इससे बचने के तरीके भी सिखाए हैं। जिससे शैतान को हम अपनी ज़िन्दगी में दखल अंदाजी से रोक सकते हैं, वो सामने होगा देख रहा होगा लेकिन कुछ नहीं कर पायेगा, न हमको और न हमारे बच्चों और घर वालों को, वो जब भी कोशिश करेगा तो उसकी कोशिशें बेकार साबित होंगी, तो शैतान को अपनी ज़िंदगी से दूर रखने के लिए ये 7 तरीक़े आप ज़रूर आजमाएं |

7 Powerful Habits to Keep Shaitan Away

7 Powerful Habits to Keep Shaitan Away |

शैतान से बचने के 7 असरदार तरीके

1. अऊज़ु बिल्लाह पढ़ना

अगर कभी आपके दिल में बुरे ख़याल आने लगें, या आपको लगे कि कोई हराम या गलत काम करने का मन हो रहा है, तो तुरंत “अऊज़ु बिल्लाहि मिनश शैतानिर रजीम” पढ़ें। यह अल्लाह से उसकी पनाह मांगने की दुआ है, जो शैतान के वसवसों (भटकाने वाले विचारों) को खत्म कर देती है, कुरान में भी अल्लाह ने इस दुआ को पढ़ने का हुक्म दिया है।

2. बिस्मिल्लाह पढ़ना

हर काम की शुरुआत “बिस्मिल्लाह” या बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम (अल्लाह के नाम से) से करें। यह एक मामूली सा अमल लगता है, लेकिन इसका असर बहुत बड़ा होता है।

  • जब आप “बिस्मिल्लाह” कहकर खाना खाते हैं, तो शैतान उस खाने में शरीक नहीं हो सकता।
  • बिस्मिल्लाह” कहकर घर में दाखिल होते हैं तो शैतान अंदर नहीं आता है ।
  • कपड़े बदलते समय “बिस्मिल्लाह” कह लेते हैं तो शैतान आपको देख नहीं सकता है ।
  • यहां तक कि मियां बीवी के आपसी रिश्ते में भी “बिस्मिल्लाह” पढ़ लेना शैतान की दखलअंदाज़ी को रोकता है।

3. क़ुरान की तिलावत और सूरह अल-बक़रा

कुरान-ए-पाक की तिलावत करना और खास तौर पर अपने घर में सूरह अल-बक़रा की तिलावत करना शैतान को दूर भगाने का सबसे ताक़तवर तरीका है। हमारे नबी पाक (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया कि जिस घर में सूरह बक़रा की तिलावत की जाती है, वहां शैतान दाख़िल नहीं हो सकता। लेकिन अगर आप डेली 2-3 पेज भी पढ़ें, तो भी कुरआन की बरकत से आपका घर महफूज़ रहेगा।

4. नेक दोस्तों और अच्छे लोगों के साथ रहना

अकेलेपन से बचें और हमेशा नेक और सालेह दोस्तों की सोहबत में रहें, नबी पाक (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया कि शैतान अकेले इंसान को आसानी से शिकार बना लेता है, लेकिन जब इंसान नेक दोस्तों और अच्छे लोगों के साथ रहता है, तो शैतान का हमला नाकाम हो जाता है। इसके लिए आप

  • मस्जिद में पांच वक्त की नमाज़ जमात के साथ पढ़ें।
  • इस्लामिक महफिलों और इल्म की मजलिसों में शरीक हों।
  • बुरे दोस्तों और गलत सोहबत से बचें।

5. नियत की पाकीज़गी (इख़लास):

शैतान से बचने का सबसे असरदार तरीका है कि अपनी नीयत को पाक और साफ रखें । उसके लिए आपको करना ये है कि आप हर काम सिर्फ़ अल्लाह की रज़ा के लिए करें। अगर आप शोहरत, दौलत, या लोगों की तारीफ़ के पीछे भागेंगे, तो शैतान आसानी से आपको फंसा लेगा। लेकिन अगर आपका मकसद सिर्फ़ अल्लाह को खुश करना होगा, तो शैतान आप तक नहीं पहुंच पाएगा। कुरान में शैतान का ये इक़रार मिलता है कि वो उन लोगों पर असर नहीं कर सकता जिनकी नीयत अल्लाह के लिए पाक होती है।

6. अज़ान देना:

अज़ान शैतान को भगाने का बेहतरीन जरिया है। हदीस में इस बात का ज़िक्र है कि जब अज़ान दी जाती है, तो शैतान भाग जाता है। कभी कभार अपने घर में अज़ान ज़रूर दिया करें । और अपने बच्चों को अज़ान देना सिखाएं। इससे घर के माहौल में बरकत आएगी और घर शैतान की हरकतों से दूर रहेगा |

7. इबादत और तक़वा:

अल्लाह की इबादत और तक़वा (परहेज़गारी) शैतान के हमलों से बचने का सबसे मजबूत हथियार है। ज्यादा से ज्यादा नमाज़ पढ़ें, नफ्ल इबादत करें और अल्लाह का ज़िक्र करें। नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने फरमाया कि इबादत शैतान और इंसान के बीच एक महफूज़ किला है।

  • नमाजें वक्त पर पढ़ें।
  • तहज्जुद और नफ्ल नमाज़ को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बनाएं।
  • हर रोज़ अल्लाह से तौबा करें और माफी मांगें।

बस इतना समझ लें कि शैतान से बचना मुश्किल नहीं है अगर हम अल्लाह की हिदायतों पर अमल करें और अपनी ज़िंदगी को इस्लामी तरीके से गुजारें। याद रखें, शैतान एक चालाक दुश्मन है, लेकिन अल्लाह की मदद और हमारे नेक अमल शैतान को हराने के लिए काफी हैं। अल्लाह हमें शैतान की मक्कारियों से बचने की तौफ़ीक़ दे,आमीन।

WhatsApp Channel Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *